Makar Sankranti Wishes 2024: मकर संक्रांति पर अपने ख़ास को भेजें ख़ास शुभकाना सन्देश, करें उनकी सफलता की कामना

Makar Sankranti Wishes 2024:मकर संक्रांति पर अपने करीबियों को भेजें शुभकामना सन्देश साथ ही उनके मंगलमय और जीवन में सफलता की करें कामना। नज़र डालिये इन मकर संक्रांति शुभकामना सन्देशों पर।

Update:2024-01-04 00:01 IST

Makar Sankranti Wishes 2024 (Image Credit-Social Media)

Makar Sankranti Wishes 2024: मकर संक्रांति का त्यौहार 15 जनवरी को मनाया जायेगा ऐसे में अगर आप भी अपने करीबियों को और दोस्तों को इससे जुड़े शुभकामना सन्देश भेजना चाहते हैं तो आज हम आपके लिए कई बेहतरीन सन्देश लेकर आये हैं जिसमे गुड़ की मिठास के साथ साथ नए साल में सुख समृद्धि पाने की कामना भी है।

मकर संक्रांति शुभकामना सन्देश 

इस वर्ष की मकर संक्रांति,

आपके लिए हो तिल लड्डू जैसी मीठी !

मिले कामयाबी पतंग जैसी उंची,

इसी कामना के साथ हैप्पी मकर संक्रांति !!


सुंदर कर्म, शुभ पर्व हर पल सुख,

और हर दिन शान्ति

आप सब के लिए लाए अबकी मकर संक्रांति।


तिलगुड़ का लड्डू और खिचड़ी खूब खाएं,

आपको मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं।


गंगा-यमुना के तट पर उमड़ा जन सैलाब,

और भगवान सूर्य का आशीर्वाद,

यही है मकर संक्रांति के पर्व का उल्लास।

मकर संक्रांति की शुभकामनाएं!


सपनों को लेकर मन में

उड़ाएंगे पतंग आसमान में ,

ऐसी भरेगी उड़ान ये पतंग,

जो भर देगी जीवन में खुशियों की तरंग

मकर संक्रांति की हार्दिक हार्दिक शुभकामनाएं!


मुंगफली की खुश्बु और गुड़ की मिठास,

दिलों में खुशी और अपनो का प्यार,

मुबारक हो आपको

मकर संक्रांति का त्यौहार!


मीठी बोली, मीठी जुबान,

मकर संक्रांति पर यही है पैगाम!

मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं…


खुशियों की आई हैं बहार,

पतंग उडाने का चढ़ा हैं खुमार,

तिल के लड्डू की हैं मिठास,

आपको मुबारक हो संक्रांति का त्योहार!


तिल हम है, और गुल आप,

मिठाई हम है, और मिठास आप,

साल के पहले त्यौहार से,

हो रही आज शुरुवात..

आप को हमारी तरफ से,

हैप्पी मकर संक्रांति !


पल पल सुनहरे फूल खिले,

कभी न हो काँटों का सामना,

जिंदगी आपकी खुशियो से भरी रहे,

संक्रांति पर हमारी यही शुभकामना..

Happy Makar Sankranti! 

 

इस साल की “मकर संक्रांति”

आपके लिए तिल-गुल जैसी मीठी,

और ‘पतंग’ जैसी ऊँची उड़ान लाए..

हैप्पी मकर संक्रांति..!


सूरज की राशि बदलेगी,

कुछ का नसीब बदलेगा

यह साल का पहला पर्व होगा

जब हम सब मिल कर खुशियां मनाएंगे

Happy Makar Sankranti


गुड़ की मिठास,

पतंगों की आस,

संक्रांति में मनाओ जमकर उल्लास,

हैप्पी मकर संक्रांति


खुशी का है यह मौसम,

गुड और तिल का है यह मौसम,

पतंग उड़ाने का है यह मौसम,

शांति और समृद्धि का है यह मौसम।

मकर संक्रांति की शुभकामनाएं।

Tags:    

Similar News