नई दिल्ली : अगर आपकी नाक आपको थोड़ी मोटी लगती है और आप इसको लेकर परेशान रहती हैं तो परेशान होने की जरूरत नहीं। चाहें तो मेकअप टिप्स आपकी नाक को चेहरे के अनुपात में दिखाकर आपकी परेशानी हल कर सकते हैं। जानते हैं कुछ खास टिप्स :
यह भी पढें : मेकअप करने से पहले जान लें एक्सपर्ट की राय
- यदि नाक को लंबा दिखाना है तो नाक के निचले हिस्से की स्किन को हाइलाइट करें।
- नाक के बीच के हिस्से तक पतली और लम्बी नीचे तक जाती हुई लाइन बनाने के लिए पतले ब्रश का उपयोग करें।
- चौड़ी नाक को पतला दिखाने के लिए गाढ़े फाउंडेशन को नाक पर लगाएं।
- नाक के नथुनों के ऊपर फाउंडेशन को नाक की बोन की दिशा मे मिला लें। बाकी चेहरे पर लगाए जाने वाले पाउडर से एक शेड गहरा पाउडर नाक पर लगाएं।
- छोटे, फ्लफी ब्रश से थोडा ब्रोंजर नाक के किनारों पर लगाएं। नाक के किनारों से नीचे बाहर की ओर इसे मिलाएं।
- फैली हुई नाक को सुडौल बनाने के लिए नाक के किनारों पर चटख रंग का ब्लशर या फाउंडेशन लगाएं। नाक के दोनों ओर कॉर्नर पर डार्क फाउंडेशन व सेंट्रल एरिया पर लाइट फाउंडेशन का इस्तेमाल करें।