Christmas Dress Ideas: क्रिसमस पर पहनेंगी ये ड्रेस तो हर कोई देखेगा मुड़कर, यहां लें इंस्पिरेशन
Christmas Party Dress Ideas: अगर आप क्रिसमस पार्टी अटैंड करने वाली हैं तो यहां से ड्रेस आइडियाज ले सकती हैं।;
Christmas Dress Ideas: क्रिसमस (Merry Christmas) आने में बस कुछ ही दिन का समय बचा है। ईसाई धर्म के लोग यीशु मसीह के जन्मदिन के तौर पर हर साल 25 दिसंबर को क्रिसमस सेलिब्रेट (Christmas Celebration) करते हैं। ईसाई धर्म के अनुसार, 25 दिसंबर को ही भगवान यीशु मसीह का जन्म हुआ था। अब इसे अन्य धर्म के लोग भी धूमधाम से मनाना पसंद करते हैं। इसीलिए इस खास दिन पर स्कूल से लेकर कॉलेज, ऑफिस, घर, मॉल समेत अन्य जगहों पर क्रिसमस का सेलिब्रेशन होता है। अगर आप भी क्रिसमस के दिन या उससे पहले प्री-क्रिसमस पार्टी (Christmas Party) अटैंड करने वाले हैं और अब तक अपनी ड्रेस को लेकर कंफ्यूज हैं कि क्या पहनें, क्या ना पहनें तो आज हम आपको कुछ क्रिसमस ड्रेस आइडियाज (Christmas Dresses) देने वाले हैं।
क्रिसमस के लिए ड्रेस आइडिया (Christmas Ke Liye Dress Ideas)
क्रिसमस के दिन लड़कियां रेड कलर की ड्रेस (Christmas Red Dress) पहनना काफी ज्यादा पसंद करती हैं। अगर आपकी पार्टी का भी थीम रेड है या फिर आप क्रिसमस के मौके पर रेड कलर की ड्रेस पहनना चाहती हैं तो अनन्या पांडे के इन दो लुक्स से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। लेफ्ट साइड में अनन्या ने ऑफ शोल्डर मिनी ड्रेस पहनी हुई है। यह ड्रेस आपको बेहद क्यूट लुक देने का काम करेगी। वहीं, दूसरे लुक में अनन्या रेड कलर के खूबसूरत गाउन में नजर आ रही हैं, जो फ्रंट से शॉर्ट और बैक से लॉन्ग है। इस तरह के आउटफिट में आप सबसे अलग दिखेंगी। ये दोनों ही लुक क्रिसमस के लिए परफेक्ट रहेंगे।
इसके अलावा आप खुशी कपूर की तरह रेड कलर की मिनी ड्रेस पहन सकती हैं, जिसके बैक पर बड़ा सा Bow लगा हो। इस समय Bow वाली ड्रेसेस काफी ज्यादा ट्रेंड में भी है। इस ड्रेस को पहनने के बाद आप बेहद हॉट और ग्लैमरस नजर आएंगी।
बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) इंडस्ट्री की एवरग्रीन स्टाइलिश डीवा हैं, जो अक्सर अपने फैशन से लोगों का दिल जीत लेती हैं और अगर आपने क्रिसमस के मौके पर उनकी इस ड्रेस को रिक्रिएट कर लिया तो आप भी पार्टी की लाइमलाइट चुराने में कामयाब हो सकती हैं। फोटो में करीना वन शोल्डर रेड कलर के खूबसूरत गाउन में नजर आ रही हैं। उनका यह लुक काफी ज्यादा पसंद किया गया था।
अगर आप पार्टी में हॉट डीवा बनकर जाना चाहती हैं तो बॉलीवुड की हॉट एक्ट्रेस दिशा पाटनी (Disha Patani) के इस लुक से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। दिशा अक्सर ही अपने बोल्ड लुक को लेकर चर्चा में बनी रहती हैं। उन्होंने इस रेड कलर की बॉडीकॉन ड्रेस में भी लोगों की वाहवाही लूटी थी। यह ड्रेस नाइट क्रिसमस पार्टी (Christmas Party) के लिए परफेक्ट साबित होगी।
क्रिसमस पार्टी (Christmas Party) में सबके होश उड़ाने का सपना आप इस ड्रेस को पहनकर भी पूरा कर सकती हैं। बैकलेस मरून शिमरी ड्रेस में हर कोई आपको निहारता रह जाएगा।
इसके अलावा क्रिसमस सेलिब्रेशन (Christmas Celebration) के दौरान व्हाइट कलर के आउटफिट्स भी खूब पसंद किए जाते हैं। अगर आप उनमें से एक हैं, जिसे व्हाइट ड्रेस पहनने का बेहद शौक है तो जाह्नवी कपूर के इस लुक को रिक्रिएट करके आप पार्टी में स्ले कर सकती हैं। जाह्नवी इस ब्लेजर ड्रेस में क्लासी और हॉट नजर आ रही हैं। आप भी इस ड्रेस में सबके होश उड़ा सकती हैं।
जैकलीन फर्नांडीस के इस पोल्का डॉट व्हाइट ड्रेस को भी क्रिसमस पार्टी (Christmas Party) के लिए चुना जा सकता है। अगर आप मिनिमल चीजों की शौकीन हैं तो ये आउटफिट आपको खूब पसंद आएगा। इसमें आप सिंपल और बेहद खूबसूरत नजर आएंगी।
क्रिसमस के लिए सोनम कपूर का ये स्टाइलिश बोल्ड लुक (Christmas Stylish Look) भी परफेक्ट रहेगा। ऑफ शोल्डर ड्रेस में आप पार्टी की महफिल लूट सकती हैं।