Motivational Story: प्रेरक प्रसंग/ बेटे को पिता का उपदेश
Motivational Story: गुस्सा हमें केवल नकारात्मकता की ओर ही बढाता है सही और गलत की दिशा से भटकाता है
Motivational Story: पापा ये क्या है? दादाजी ने सारे आँफिस के सामने आपको डांटा और आप चुपचाप सुनते रहे। मुझे बिल्कुल अच्छा नही लगा। आप भी कम्पनी में सारे कामकाज देखते हैं। क्या हुआ जो गलती से आर्डर इधर उधर हो गया । आँफिस में सभी आपका सम्मान करते हैं। ऐसे सबके सामने वो आपको डांटकर बेइज्जत कैसे कर सकते है। सुमित ने अपने पिता मोहनबाबू से अपना गुस्सा जाहिर करते हुए कहा-सुमित! देखो बेटा! यहां आओ बैठो आराम से।
सबसे पहले तो ये गुस्सा त्याग दो कयोंकि ये गुस्सा हमें केवल नकारात्मकता की ओर ही बढाता है सही और गलत की दिशा से भटकाता है। अब ध्यान से सुनो सारी दुनिया के भले ही मैं बडा आदमी हो सकता हूँ । पर अपने मम्मी पापा के लिये मैं सिर्फ उनका बेटा हूं। उन्हे सारी उम्र मुझे कुछ भी कहने का हक है, तुम अभी छोटे हो। तुम्हें अभी समझ नहीं आयेगा। परिपक्व होने पर खुद समझ जाओगे। माता पिता की ये डांट ये समझाने का तरीका बेटा ये उनका एक मार्गदर्शन करने का वो तरीका है, जो हमें सही और गलत का अंतर बताता है । उन्होंने सबके सामने मुझे डांटा क्योंकि गलती मेरी थी । मुझे ध्यान देना चाहिए था।एक जिम्मेदार व्यक्ति एक जिम्मेदार कर्मचारी होने के नाते यह मेरा कम्पनी के प्रति कर्तव्य बनता है। बात कम्पनी की है तो कम्पनी में ही समझाकर खत्म कर देते। पिताजी बेटा बडे जब समझाते हैं ना या डांटते है ना वो उनकी चिंताओं का एक रुप होता है।जो अनुभवों से जुडा होता है।
वो अपने बच्चों को वो गलती नहीं करने देना चाहते जिसके चलते बाद मे उन्हें कोई दुष्परिणाम भुगतना पडे। और मे उनकी डांट से खुश हो कर कुछ ना कुछ नया सीखता हूं। जानते हो जब वह मुझे डांटते है ना तब मेरी मेरे बचपन से मुलाकात हो जाती है। मोहनबाबू ने बेटे के कंधे पर हाथ रख कर समझाते हुए कहा- सुमित पापा की बातों को सुनकर सब कुछ सुनकर थोडा शर्मिंदा सा बैठा था- मोहनबाबू मुस्कुरा कर बाहर की ओर चलने को हुए ही थे कि वापस सुमित के पास लौटकर बोले-हां। एक बात और बेटा-कोई तुम्हारे पिता को कुछ कहे तुम्हें अच्छा नही लगता है ना । जी। जी पापा।तो बेटा जी कोई मेरे पिताजी को कुछ कहे मुझे भी अच्छा नहीं लगता। कहकर सुमित के सिर के बालों में अंगुलियों को फिराते उन्हें सहलाते हुए प्यार भरी मुस्कुराहट देकर एक उचित मार्गदर्शन करते हुए कमरे से बाहर निकल गये। वहीं दूसरी ओर दूसरे कमरे में बैठे बुजुर्ग मोहनबाबू के पिताजी की आँखें भी खुशी से नम थीं।उन्हें भी अपनी परवरिश और अपने बेटे को दिए संस्कारों भरे मार्गदर्शन पर गर्व महसूस हो रहा था।
( लेखिका धर्म शास्त्र मर्मज्ञ एवं प्रख्यात ज्योतिषी हैं ।)