Nana Patekar Son: क्या करते हैं नाना पाटेकर के इकलौते बेटे, लगते हैं पापा की कार्बन कॉपी

Nana Patekar Son: नाना पाटेकर के बेटे मल्हार बेहद सादगी पसंद हैं। वह पिता की तरह सिंपल जिंदगी जीना पसंद करते हैं। आइए जानें उनके बारे में।;

Written By :  Shreya
Update:2024-12-09 13:33 IST

Nana Patekar Son (फोटो साभार- सोशल मीडिया)

Nana Patekar Son Profession: नाना पाटेकर (Nana Patekar) बॉलीवुड के मशहूर एक्टर हैं, जिन्हें उनकी एक्टिंग और डॉयलाग डिलीवरी के स्टाइल को लेकर काफी पसंद किया जाता है। वह इंडस्ट्री के ऐसे अभिनेता हैं, जिनकी गिनती गुस्सैल एक्टर में भी होती है। हाल ही में उन्होंने एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि वह काफी हिंसक रहे हैं और कई लोगों की पिटाई कर चुके हैं। यहां तक उन्होंने यह भी कह दिया कि अगर वह एक्टर नहीं होते तो अंडरवर्ल्ड में होते। पाटेकर ने कहा, अभिनय मेरे गुस्से को बाहर निकालने का तरीका बन गया।

पद्मश्री, नेशनल फिल्म अवॉर्ड और फिल्म फेयर पुरस्कार से सम्मानित नाना पाटेकर (Nana Patekar) बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के अमीर एक्टर्स में भी शामिल हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक्टर 55 करोड़ रुपये की प्रॉपर्टी (Nana Patekar Total Net Worth In Rupees) के मालिक हैं। करोड़ों की संपत्ति होने के बावजूद भी एक्टर बेहद सिंपल लाइफस्टाइल जीते हैं। नाना पाटेकर ने एक्ट्रेस और बैंक ऑफिसर नीलाकांती पाटेकर (Nana Patekar Wife) से शादी की थी, जिनके साथ उनके एक बेटे हैं, जिनका नाम मल्हार पाटेकर (Malhar Patekar) है। मल्हार से पहले उनके बड़े बेटे का जन्म हुआ था, लेकिन कुछ समय बाद उसकी मौत हो गई थी।

क्या करते हैं नाना पाटेकर के बेटे (Nana Patekar Son Profession In Hindi)

(फोटो साभार- सोशल मीडिया)

अब नाना पाटेकर के केवल एक बेटे हैं, मल्हार पाटेकर (Malhar Patekar)। मल्हार अपने पिता की तरह सादगी पसंद हैं। साथ ही वह लुक में भी बिल्कुल नाना पर गए हैं। कई लोग तो उन्हें अपने पापा की कार्बन कॉपी कहते हैं। पढ़ाई की बात करें तो मल्हार ने सरस्वती मंदिर हाई स्कूल से पढ़ाई पूरी करने के बाद कॉमर्स से ग्रेजुएशन की डिग्री (Malhar Patekar Education In Hindi) कंप्लीट की है। मल्हार बचपन से ही फिल्मों में आना चाहते थे। हालांकि उन्होंने एक्टिंग में नहीं बल्कि डायरेक्शन में करियर बनाने की ठानी।

(फोटो साभार- सोशल मीडिया)

मल्हार पाटेकर ने बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर राम गोपाल वर्मा की फिल्म द अटैक ऑफ 26\11 से इंडस्ट्री में डेब्यू किया था। फिलहाल अब वह खुद का प्रोडक्शन हाउस चलाते हैं। जिसका नाम उन्होंने अपने पिता के नाम पर रखा है। इस प्रोडक्शन हाउस का नाम नाना साहब प्रोडक्शन हाउस (Nana Saheb Production House) है।

Tags:    

Similar News