Navratri 7th Day Maa Kalratri Wishes Messages: आज है नवरात्रि का सातवां दिन, करिये माँ कालरात्रि की आराधना
Navratri 7th Day Maa Kalratri Wishes Messages: नवरात्रि के छठे दिन करें मां कालरात्रि की आराधना साथ ही अपने प्रियजनों को भेजें शुभकामना सन्देश।;
Navratri 7th Day Maa Kalratri Wishes Messages: नवरात्रि के सातवें दिन मां कालरात्रि की पूजा की जाती है। माँ का ये रूप उनके रौद्र रूपों में आता है। जहाँ माँ का वर्ण काजल की तरह काला है इसके पीछे एक कथा है दरअसल जब माँ ने शुंभ-निशुंभ को देखा तो उन्हें अत्यधिक क्रोध आ गया जिसकी वजह से उनका वर्ण श्यामल हो गया। इस तरह से देवी कालरात्रि का प्राकट्य हुआ। आज के दिन माँ आपकी सभी मनोकामना पूरी करे इसके लिए इसके अपने प्रियजनों और मित्रों को शुभकामना सन्देश भेजिए।
देवी कालरात्रि शुभकामना सन्देश
रक्तबीज का संहार कर आतंक भय से मुक्ति दिलाई
अपने भक्तों की पीड़ा दूर करने
देखो मां कालरात्रि आईं।
दुर्गति नाशिनी दुर्गा जय जय
काल विनाशिनी काली जय जय।
मां कालरात्रि भक्तो के कष्टों को हरती
शत्रुओं का संहार करती
जो तुम्हारे गुण गावे
मनोवांछित फल पावे।
शत्रु नाश कीजै महरानी
सुमिरौं एक चित तुम्हें भवानी
नवरात्रि के सातवें दिन की शुभकामनाएं।
आकस्मिक संकटों से रक्षा करती माता कालरात्रि
भय, दुख, शत्रु से मुक्ति का मार्ग दिखाती माता
देवी कालात्रि की शरण में जो भी आता
हर तकलीफ भूल है जाता।
एकवेणी जपाकर्णपूरा नग्ना खरास्थिता।
लम्बोष्ठी कर्णिकाकर्णी तैलाभ्यक्त शरीरिणी॥
या देवी सर्वभूतेषु माँ कालरात्रि रूपेण संस्थिता।
नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:।।
ना कोई चिंता रहे बीमारी
ना कोई गम ना संकट भारी
उस पर कभी कष्ट ना आवें
महाकाली मां जिसे बचावे।
सर्व मंगल मांगल्ये
शिवे सर्वार्थ साधिके
शरण्ये त्र्यम्बके गौरी
नारायणी नमोस्तुते
नवरात्रि 2024 की हार्दिक शुभकामनाएं
जब जब याद किया तुझे ए मां
तूने आँचल में अपने आसरा दिया।
कलयुगी इस जहां में, एक तूने ही सहारा दिया
हैप्पी नवरात्रि 2024
जिंदगी की हर तमन्ना हो पूरी
कोई भी आरजू ना रहे अधूरी
करते हैं हाथ जोड़कर मां दुर्गा से बिनती
कि आपकी हर मनोकामना हो पूरी
हैप्पी नवरात्रि 2024
मां कालरात्रि आपको
सुख समृद्धि वैभव ख्याति प्रदान करें.
जय माता दी,नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं।
सुख, शान्ति एवं समृद्धि की
मंगलमय कामनाओं के साथ
आपके और पूरे परिवार को नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं।
माता रानी वरदान ना देना हमें,
बस थोड़ा सा प्यार देना हमें,
तेरे चरणों में बीते ये जीवन सारा,
एक बस यही आशीर्वाद देना हमें
नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं।