New Year Wishes 2024: नए साल पर अपने दोस्तों और परिवार भेजिए शुभकामनाएं, खास अंदाज़ में करीये 2024 का स्वागत
New Year Wishes 2024: नए साल पर अपने दोस्तों और परिवारजनों को भेजिए शुभकामना सन्देश और ख़ास अंदाज़ में मनाइये नया साल।
New Year Wishes 2024: नया साल का समय होता है उत्साह और सेलेब्रेशन्स का। लोग इस दिन बीते हुए समय को याद करते है और नए आने वाले साल का स्वागत करते हैं। नए साल की शुभकामनाओं और संदेशों के साथ अपने जीवन के महत्वपूर्ण लोगों के साथ इस ख़ास अवसर का जश्न मनाएं। उन्हें विशेष महसूस कराएं क्योंकि वो इसके हकदार हैं।
नए साल पर सभी को दें शुभकामनाएँ
कुछ ऐसे भी करो नए साल की शरुआत ,
खुशियां बांटों अपनो के साथ,
डालो हांथों में हाथ,
नाचो गाओ झूमो,
क्योंकि आया है नया साल 2024
दोस्ती खुशियों की बौछार है,
प्यार महकती खुशबू है,
नए साल तो आते जाते रहते है,
पर दोस्ती सदा बहार है।
रिश्ते को यू ही बनाए रखना,
दिलो में चिराग हमारी यादों के जलाए रखना,
2023 का सुहाने सफर के लिए शुक्रिया,
ऐसे ही 2024 में अपना साथ बनाए रखना।
आनेवाला यह साल आपके लिए सबसे अच्छा रहें,
और ईष्वर आपको और ज़्यादा कामयाब बनाएं,
इसी दुआ के साथ आपको,
नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं देते है।
आशा है कि आने वाले साल का हर दिन
खुशी और उत्साह मनाने के मौके लेकर आए।
नए साल के लिए खुशियों भरी शुभकामनाएं।
आप के लिए यही है हमारी शुभकामनायें!
आपकी आँखों में सजे है जो भी सपने,
यह नया वर्ष उन्हें सच कर जाए।
आशा है नया साल आपके लिए सफलता की नई उंचाई और खुशहाली लेकर आए।
नया साल की हार्दिक शुभकामनायें।
इस नए साल आपको आपके सपनों की मंजिल मिले,
खुशियों भरा हो आपका ये वर्ष भी,
2024 आपकी जिन्दगी में खुशियों की बहार लाए।
नए वर्ष की पावन बेला में यही संदेश हमारा है,
शुभ रहे सब मंगल रहे,
2024 के नव वर्ष का हर दिन आपके लिए विशेष और खुशियों से परिपूर्ण रहे।
आपके दिल में छुपी है जो भी अभिलाषाएं!
हर अरमान हर ख्वाब पूरा हो आपका
आप के लिए यही है हमारी शुभकामनायें।
नया साल, नया दिन, नयी तमन्ना जीवन की,
चलो मिल बैठ तय करे खुशियां अपने आँगन की,
सबको मुबारक हो नया साल नयी किरण जीवन की,
चलो बनाये ज़िन्दगी को जोश उमंग से भरे पलो की,
सबके पुरे हो सपने, उचाईया मिले जीवन की,
चलो मिल बैठ बाँट ले सुख दुःख अपने किस्मत की…
Happy New Year…
देखो नूतन वर्ष हैं आया,
धरा पुलकित हुई गगन मुस्काया,
एक खूबसूरती, एक एहसास, एक ताज़गी,
एक विश्वास एक सपना,
एक सच्चाई एक कल्पना,
यही है एक नव वर्ष की शुरुआत,
नव वर्ष 2024 की हार्दिक शुभकामनाएं।
भूल जाओ तुम अपने दुख भरे सारे पल,
नाचो, गाओ, झुमो और जी लो हर एक पल,
क्यों की आ रहा है २०२४ का यह नया साल,
लेकर आपके जीवन में खुशियों भरा त्यौहार,
नव वर्ष की आपको ढेर सारी शुभकानाएं।
भूल जाओ वो बीता साल,
गले लगाओ ये आने वाला नया साल,
करो दुआ सब मिलकर इस परमात्मा से,
की पूरे हो सपने इस साल,
नए साल की ढेर सारी शुभ कामनाए।
आपकी आंखो में सजे सभी सपने पूरे हो इस साल,
मुबारक हो आपको खुशियों से भरा 2024 का यह नया साल।
लक्ष्मी जी का हाथ हो
सरस्वती जी का साथ हो
गणेश जी का निवास हो
और लक्ष्मी जी के आशीर्वाद से
आपके जीवन में प्रकाशही प्रकाश हो
नए साल की अनंत शुभकामनायें।
सदा दूर रहो गम की परछाइयों से…
सदा दूर रहो गम की परछाइयों से
सामना न हो कभी तन्हाईओं से!
हर अरमान हर ख्वाब पूरा हो आपका
यही दुआ है दिल की गहराइयों से!
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनायें!
Happy New Year 2024
कभी गम की परछाइयां न आए आपकी जिन्दगी में,
कभी न टकराए तन्हाइया आपसे,
पूरा हो सभी अरमान आपके,
दुआ यही है यही हमारे अंतरमन से,
आपको एवं आपके परिवार को नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं।