Neeraj Chopra Lifestyle: ओलंपिक के बाद बदली नीरज चोपड़ा की किस्मत, अब हैं लग्जरी घर से लेकर कार के मालिक
Neeraj Chopra House And Cars: गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा आज आलीशान जिंदगी जीते हैं। वह खुद में एक ब्रांड बन चुके हैं। आइए जानें उनकी नेटवर्थ, घर और कमाई के बारे में।
Neeraj Chopra Lifestyle: अगर बात आए जैवलिन थ्रो स्पोर्ट की तो सभी भारतीयों के मन में सबसे पहले गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) का नाम आता है। जो भारत के युवा और स्टार जैवलिन थ्रोअर हैं। टोक्यो 2020 ओलंपिक (Tokyo Olympics 2020) ने उनकी किस्मत हमेशा-हमेशा के लिए बदलकर रख दी। ओलंपिक 2020 में गोल्ड मेडल जीतने के बाद खिलाड़ी की ना केवल फैन फॉलोइंग बढ़ी, बल्कि उनकी नेटवर्थ (Neeraj Chopra Net Worth) में भी काफी ज्यादा इजाफा हुआ। आज के समय में नीरज खुद में एक ब्रांड बन चुके हैं। अपनी मेहनत के बदौलत वह एक आलीशान जिंदगी जी रहे हैं। आज हम आपको नीरज चोपड़ा की लाइफस्टाइल, नेटवर्थ और कमाई के बारे में बताने जा रहे हैं।
कहां रहते हैं नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra House)
26 वर्षीय गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) की जिंदगी शानो शौकत से भरी हुई है। कम उम्र में ही जैवलिन थ्रोअर ने काफी कुछ हासिल कर लिया है। नीरज हरियाणा राज्य से ताल्लुक रखते हैं। उनका जन्म पानीपत जिले (Neeraj Chopra Hometown) के खंडरा में 24 दिसंबर 1997 में हुआ था। वह पानीपत में ही एक आलीशान घर (Neeraj Chopra House Panipat) में अपने पूरे परिवार के साथ रहते हैं। नीरज का ये घर तीन मंजिला है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह खिलाड़ी की अब तक की सबसे महंगी प्रॉपर्टी है।
नीरज चोपड़ा कार कलेक्शन (Neeraj Chopra Car Collection)
बता दें नीरज चोपड़ा कार (Neeraj Chopra Cars) के भी काफी शौकीन हैं। उनके गैराज में आपको एक से बढ़कर एक कार खड़ी मिल जाएंगी। जैवलीन थ्रोअर नीरज चोपड़ा आज के समय में महिंद्रा एक्सयूवी 700 (Mahindra XUV 700), स्पोर्टस कार फोर्ड मस्टैंग (Ford Mustang GT), रेंज रोवर स्पोर्ट (Range Rover Sport), टोयोटा फॉर्च्यूनर (Toyota Fortuner) और महिंद्रा थार (Mahindra Thar) कार के मालिक हैं। इसके अलावा उनकी बाइक कलेक्शन में सबसे महंगी बाइक हार्ले डेविडसन 1200 रोडस्टर (Harley Davidson 1200 Roadster) है, जिसकी कीमत करीब 11 लाख रुपये है।
नीरज चोपड़ा नेटवर्थ (Neeraj Chopra Net Worth In Indian Rupees)
भारतीय स्टार जैवलीन थ्रोअर नीरज चोपड़ा के टोक्यो ओलंपिक 2020 में गोल्ड मेडल जीतने के बाद उनकी ब्रांड वैल्यू 50 या 100 फीसदी नहीं बल्कि 1000 प्रतिशत से अधिक बढ़ गई है और इसी के साथ वह ब्रांड एंडोर्समेंट फीस के मामले में मशहूर क्रिकेटर विराट कोहली के बाद देश के दूसरे सबसे ज्यादा कमाई करने वाले एथलीट बन गए। अब उनकी गिनती देश के सबसे अमीर एथलीटों में होती है। बात करें नेटवर्थ की तो मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वह करीब 4.5 मिलियन डॉलर के मालिक हैं। यानी भारतीय रुपयों के हिसाब से उनकी कुल संपत्ति 37.6 करोड़ रुपयों तक बैठती है।
नीरज चोपड़ा की फीस (Neeraj Chopra Fees)
जहां तक बात फीस की है तो उनकी सैलरी और मैच फीस मिलाकर वह सालाना करीब 4 करोड़ रुपये कमा लेते हैं। मैच के अलावा वह विज्ञापन और सोशल मीडिया से भी काफी कमाई करते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नीरज चोपड़ा एक विज्ञापन के लिए चार करोड़ रुपये तक चार्ज करते हैं। वहीं, टोक्यो ओलंपिक से पहले खिलाड़ी एक विज्ञापन के 25 से 25 लाख रुपये लेते थे।
नीरज चोपड़ा मेडल (Neeraj Chopra Medals)
1- टोक्यो ओलंपिक 2020 में जैवलीन थ्रो में गोल्ड मेडल जीतने वाले पहले भारतीय।
2- 2022 वर्ल्ड चैंपियनशिप में रजत पदक जीता।
3- 2023 वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने वाले पहले भारतीय।
4- एशियन गेम्स में दो बार (2018 और 2023) स्वर्ण पदक हासिल करने वाले खिलाड़ी।
5- 2018 कॉमनवेल्थ गेम्स में 86.47 मीटर के थ्रो के साथ कॉमनवेल्थ गेम्स चैंपियन बने।
6- साउथ एशियन गेम्स (South Asian Games) में गोल्ड मेडल हासिल किया।
7- 2017 Asian Championships में स्वर्ण पदक हासिल किया।
इसके अलावा भी नीरज चोपड़ा भारत की ओर से कई मेडल हासिल कर चुके हैं।