Premanad Ji Maharaj: प्रेमानंद जी महाराज का वीडियो हुआ वायरल, बोले शराब पीकर नाली के कीड़े की तरह पड़े रहते हो
Premanad Ji Maharaj: प्रेमानंद जी महाराज का एक वीडियो सोशल मीडिया पर इन दिनों काफी वायरल हो रहा है जिसमे उन्होंने लोगों को कुछ ऐसी बात कही है जिसके बाद हर कोई उन्हीं की चर्चा कर रहा है।;
Premanad Ji Maharaj: प्रेमानंद जी महाराज का एक वीडियो सोशल मीडिया पर इन दिनों काफी वायरल हो रहा है जिसमे उन्होंने लोगों को कुछ ऐसी बात कही है जिसके बाद हर कोई उन्हीं की चर्चा कर रहा है। महाराज जी का ये वीडियो भले ही वायरल हो रहा हो लेकिन उनका हर वीडियो काफी ज़्यादा वायरल होता है और लोगों द्वारा पसंद किया जाता है। उनके द्वारा बताई ज्ञान की बातें हर किसी के लिए प्रेरणा स्रोत की तरह होती हैं। आइये जानते हैं इस वीडियो में ऐसा क्या है जिसकी इतनी चर्चा हो रही है।
प्रेमानंद जी महाराज का वीडियो हुआ वायरल
वीडियो में प्रेमानंद जी कहते दिख रहे हैं कि पढ़े लिखे होने का क्या फायदा जब आप शराब पीकर नाली के कीड़े की तरह पड़े रहते हो। उन्होंने आगे कहा कि अगर तुम अपने माता पिता का सम्मान नहीं कर सकते तो आपके पढ़े लिखे होने का कोई अर्थ नहीं है। पढ़े लिखे आज अपने माता पिता को ऐसे डांट रहे हैं जैसे वो उनके नौकर हों। इसके अलावा उन्होंने कहा कि तुम माता पिता का अपमान कर रहे हो मन माना व्यभिचार कर रहे हो। ये पढ़ाई लिखाई है? क्या हुआ तुम्हे पढ़ा लिखकर के ? और फिर तुम कहते हो कि तुम स्वतंत्र हो। ये तुम स्वतंत्र हो। तुम तो विषयों के गुलाम हो तुम कैसे स्वतंत्र हो गए। स्वतंत्र तो परमहंस जन होते हैं जो सभी इन्द्रियों को जीत चुके हैं और अब भगवदानंद में मस्त हैं। वो स्वतंत्र हैं।
प्रेमानंद जी कहते हैं कि तुम जब इन्द्रियों के गुलाम हो तो तुम कैसे स्वतंत्र हो सकते हो। जो विषय जब चाहता है तुम्हे गिरा देता है। तुम कैसे स्वतंत्र हो सकते हो। माता पिता गुरु और शास्त्र की परितंत्रता स्वीकार करने वाला ही स्वतंत्र होता है।