Premanand Ji Maharaj Satsang: प्रेमानंद जी महाराज ने क्यों कहा कि उनके मार्ग पर चलना आसान नहीं है?

Premanand Ji Maharaj Satsang: प्रेमानंद जी महाराज को हर कोई जानता है उनके प्रवचनों को भी लोग काफी पसंद करते हैं। आइये जानते हैं महाराज जी के अनमोल विचार।

Update:2024-03-01 09:01 IST

Premanand Ji Maharaj (Image Credit-Social Media)

Premanand Ji Maharaj: वृन्दावन के प्रेमानंद जी महाराज राधा रानी के परम भक्त हैं और सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर हैं। उनके अनमोल विचार लोगों के जीवन में बेहद उपयोगी होते हैं। आज हम आपके लिए उनके द्वारा बताये गए कुछ प्रवचन लेकर आये हैं। जो आपको सफलता के नए आयामों तक पहुंचने में मदद करेंगे। आइये एक नज़र डालते हैं महाराज जी के अनमोल विचारों पर।

प्रेमानंद जी महाराज के अनमोल विचार

  • मनुष्य जीवन सत्य मार्ग के लिए है अच्छे बनो माँ बाप की सेवा क्यों बीमारों का सेवा करो जरूरत मंद का मद्दद करो यही मनुष्य जीवन है।
  • बाबाजी बन जाना आसान है लेकिन उनके मार्ग पर चलना कठिन है।
  • चमड़े का बेल्ट और चमड़े का जूता पहनने वाला को गौ हत्या का पाप लगता है।
  • प्रभु का नाम जप संख्या से नहीं डूब कर करो।
  • कौन क्या कर रहा है इसपर ध्यान मत दो केवल हमे सुधरना है इसपर ध्यान दो।
  • अगर हमको अपने मन को सांत करना है मन को इस्थिर करना है तो एक उपाय है प्रभु के चरणों का दृढ़ता पूर्वक आश्रय और नाम जप करे।
  • प्रभु के मार्ग पर चलने वाला कभी अगमल नहीं हो सकता।
  • जो स्त्री अपने पति को धोखा देकर गैर मर्द के साथ सम्बन्ध बनाती है वह सीधे नर्क को जाती है।
  • प्रभु के अधीनता से मुक्त हुए परमात्म तत्व का अनुभव नहीं होता और परमात्म तत्व का अनुभव होने पर प्रकृति का अस्तित्व ही नहीं रहता।
  • इतना सामर्थ किसी तीर्थ में किसी पर्व में किसी भी महामोत्सव में नहीं है जितना प्रभु के नाम में ही इसलिए प्रभु के नाम में डूब जाओ।
  • इस शरीर संसार में किसी की सामर्थ नहीं है की वो आपको पकड़ सके आप ही पकड़ रखे हैं,और आपको ही छोड़ना होगा।
  • भले ही आज आपके पास संपत्ति नहीं है लेकिन आप भगवान् पे आश्रित हैं तो आपके पास वो सम्पति आएगी जो संपत्ति कभी नष्ट नहीं होगी।
  • बिना प्रभु का भजन किये सुख नहीं मिल सकता स्वप्न में भी शांति नहीं मिल सकती।
  • सभी समस्याओ से सुलझने का एक मात्रा उपाय है प्रभु को अपना वास्तविक मान लो ,उनकी जगह पर किसी को मत बैठा लो। 
Tags:    

Similar News