Propose Day Quotes: प्रपोज़ डे की शुभकामना भेजें उन्हें ख़ास अंदाज़ में, ऐसे उन्हें कर सकते हैं प्रपोज़

Propose Day Quotes : 8 फरवरी को प्रपोज़ डे के रूप में मनाया जाता है इस दिन आप अपने प्यार का इज़हार कर सकते हैं और उन्हें इन प्यार भरे संदेशों के साथ इम्प्रेस भी कर सकते हैं।;

Update:2024-02-03 16:40 IST

Propose Day Quotes (Image Credit-Social Media)

Propose Day Quotes: फरवरी के महीने की शुरुआत होते ही हर तरफ प्यार की हवाएं चलने लगतीं हैं। जहाँ 14 फरवरी को वैलेंटाइन्स डे पूरी दुनिया मनाती है वहीँ इसके पहले शुरुआत होती है वैलेंटाइन वीक की। 8 फरवरी को प्रपोज़ डे होता है इस वीक का दूसरा दिन। जब प्यार करने वाले एक दूसरे से अपने मन की भावना को बयां करते हैं। अगर आप भी कुछ ऐसा सोच रहे हैं लेकिन मन में थोड़ी घबराहट है तो आपकी इस मुश्किल को हम थोड़ा आसान बना सकते हैं, इन प्रपोज़ डे मैसेज के साथ।

प्रपोज़ डे शुभकामना सन्देश

1. कसूर तो था ही इन निगाहों का

जो चुपके से दीदार कर बैठी

हमने तो खामोश रहने की ठानी थी

पर बेवफा ये ज़ुबान इज़हार कर बैठी

हैप्पी प्रोपोज डे डियर !

2. दिल करता है जिंदगी तुझे दे दूं

जिंदगी की सारी खुशियां तुझे दे दूं

दे दे अगर तू भरोसा मुझे अपने साथ का

तो अपनी सांसे तुझे दे दूं !


3. फ़िज़ा में महकती शाम हो तुम

प्यार में झलकता जाम हो तुम

सीने में छुपाए फिरते हैं हम यादें तुम्हारी

इसलिए मेरी ज़िन्दगी का दूसरा नाम हो तुम !

Happy Propose Day My Love!


4. हर घड़ी तेरा दीदार किया करते हैं

हर ख्वाब में तुझसे इज़हार किया करते हैं

दीवाने हैं तेरे हम ये इक़रार करते हैं

जो हर वक़्त तुझसे मिलने की दुआ किया करते हैं!

हैप्पी प्रपोज डे डियर !

5. तेरी खुशियों को सजाना चाहता हूं

तुझे देख कर मुस्कुराना चाहता हूं

मेरी जिंदगी में क्या अहमियत है तेरी

यह लफ्जों में नहीं पास आकर बताना चाहता हूं!

हैप्पी प्रपोज डे डियर !

6. थम सी जाती हैं उस पल धड़कनें

जब उनकी झुकी पलकें मोहब्बत का इजहार करती हैं !

हैप्पी प्रपोज डे डियर !


7. ना हम तुम्हें खोना चाहते हैं

ना तुम्हारी याद में रोना चाहते हैं

जब तक है मेरी जिंदगी

हम तुम्हारे साथ रहना चाहते हैं !

हैप्पी प्रपोज डे डियर !


8. मेरी सारी हसरतें मचल गयी

जब तुमने सोचा एक पल के लिए।

अंजाम-ए- दीवानगी क्या होगी

जब तुम मिलोगी मुझे उम्र भर के लिए

हैप्पी प्रोपोज़ डे डियर !

9. एक बात तुम्हें बतानी है

तुम्हारे बिना अब ये जिंदगी नहीं बितानी है !

हैप्पी प्रोपोज़ डे डियर !

10.दिल उनके लिए ही मचलता है

ठोकर खाता है और संभलता है

किसी ने इस कदर कर लिया है दिल पर कब्जा

दिल मेरा है पर उनके लिए ही धड़कता है!

Happy Propose Day My Love!

Tags:    

Similar News