Pushpa 2 Cast Net Worth: रियल लाइफ में बहुत अमीर हैं पुष्पा राज और श्रीवल्ली, जानें टोटल नेटवर्थ

Pushpa 2 Cast Net Worth In Rupees: अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना रियल लाइफ में बेहद अमीर हैं। आइए जानें पुष्पा 2 फेम सुपरस्टार्स की नेटवर्थ।

Written By :  Shreya
Update:2024-12-05 13:21 IST

Rashmika Mandanna-Allu Arjun (फोटो साभार- सोशल मीडिया)

Pushpa 2 Fame Superstars Net Worth: अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) और रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) स्टारर पुष्पा 2: द रूल (Pushpa 2: The Rule) लोगों के दिलों पर राज करने के लिए तैयार है। ये फिल्म लंबे इंतजार के बाद आज यानी 5 दिसंबर को रिलीज हो चुक है। इस फिल्म का पहला पार्ट ब्लॉकबास्टर रहा था। पुष्पा राज के किरदार के लिए अल्लू अर्जुन को नेशनल अवॉर्ड से भी सम्मानित किया गया था। वहीं, रश्मिका ने श्रीवल्ली बनकर सबके होश उड़ा दिए थे। इसलिए पुष्पा 2 फिल्म से भी काफी ज्यादा उम्मीदें लगाई जा रही हैं।

अपनी कमेस्ट्री से फैंस का दिल जीतने वाले अल्लू और रश्मिका ने 'पुष्पा 2' के लिए मोटी रकम चार्ज की है। बात करें रश्मिका मंदाना की फीस की तो उन्होंने पुष्पा 2 के लिए कथित तौर पर 10 करोड़ रुपये फीस ली है। जबकि अल्लू अर्जुन को 'पुष्पा 2: द रूल' के लिए 300 करोड़ रुपये की मोटी रकम फीस के तौर पर दी गई है। आइए जानते हैं इन सुपरस्टार्स की नेटवर्थ के बारे में।

रश्मिका मंदाना की कुल संपत्ति (Rashmika Mandanna Net Worth In Rupees)

(फोटो साभार- सोशल मीडिया)

साउथ सिनेमा एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत 2016 में आई कन्नड़ रोमांटिक कॉमेडी फिल्म किरिक पार्टी (Kirik Party) से की थी। केवल 8 साल के फिल्मी करियर में उन्होंने 15 से अधिक सुपरहिट फिल्में दी हैं। अपनी फिल्मों के जरिए वह न केवल बॉक्स ऑफिस बल्कि लोगों के दिलों पर भी राज करती हैं। उन्हें 'नेशनल क्रश' भी कहा जाता है।

रश्मिका मंदाना ने फिल्मों के जरिए दुनियाभर में अपनी पहचान बनाई है। साथ ही अपनी मेहनत के बदौलत वह लग्जरी लाइफस्टाइल भी जीती हैं। अपनी एक फिल्मों के लिए करोड़ों की फीस चार्ज करने वाली रश्मिका बेहिसाब संपत्ति की मालकिन हैं। बात करें उनकी कुल संपत्ति की तो उनके पास करीब 45 करोड़ रुपये की टोटल नेटवर्थ है। वह फिल्मों के अलावा एड्स, ब्रांड्स एंडोर्समेंट्स और सोशल मीडिया के जरिए भी कमाती हैं।

अल्लू अर्जुन टोटल नेटवर्थ (Allu Arjun Total Net Worth)

(फोटो साभार- सोशल मीडिया)

नेशनल अवॉर्ड विनर अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार हैं। पुष्पा फेम एक्टर अल्लू अर्जुन का क्रेज केवल साउथ ही नहीं बल्कि पूरे देशभर में देखने को मिलता है। उनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई करती है। अब ‘पुष्पा 2’ को ही ले लीजिए, इस फिल्म ने केवल एडवांस बुकिंग से ही 100 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। बात करें अल्लू अर्जुन की कुल संपत्ति की तो उनके पास 460 करोड़ रुपये की टोटल नेटवर्थ है। ये संपत्ति उन्होंने न केवल फिल्मों बल्कि प्रोडक्शन, हॉस्पिटैलिटी और अन्य सेक्टर्स में निवेश से भी बनाई है। इसके अलावा वह ब्रांड एंडोर्समेंट्स और सोशल मीडिया से भी कमाई करते हैं।

Tags:    

Similar News