PV Sindhu Husband Education: वेंकट दत्ता या पीवी सिंधु, कौन है ज्यादा पढ़ा-लिखा

PV Sindhu-Venkata Datta Sai Education: पीवी सिंधु राजस्थान के उदयपुर में शादी के बंधन में बंध गई हैं। उनकी शादी हैदराबाद के वेंकट दत्ता साई से हुई। आइए जानें दोनों की क्वालिफिकेशन।

Written By :  Shreya
Update:2024-12-23 16:34 IST

PV Sindhu With Husband (फोटो साभार- सोशल मीडिया)

PV Sindhu And Venkata Datta Sai Education: भारत की स्टार शटलर पीवी सिंधु आखिरकार मंगेतर वेंकट दत्ता साई संग शादी (PV Sindhu Wedding) के बंधन में बंध गई हैं। उन्होंने 22 दिसंबर को राजस्थान के उदयपुर में वेंकट (PV Sindhu And Venkata Datta Sai) के साथ सात फेरे लिए। दोनों की शादी की पहली फोटो सामने आई है, जिसमें दूल्हा और दुल्हन क्रीम कलर के पारंपरिक परिधान में नजर आ रहे हैं। केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत द्वारा यह तस्वीर शेयर किए जाने के बाद सोशल मीडिया पर यह जमकर शेयर की जा रही है। फैंस कपल को शादी की शुभकामनाएं दे रहे हैं।

(फोटो साभार- सोशल मीडिया)

बता दें भारत के लिए दो बार ओलंपिक मेडल (PV Sindhu Olympic Medal) जीतने वालीं पीवी सिंधु ने पोसाईडेक्स टेक्नोलॉजी के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर वेंकट दत्ता साई से शादी की है। दोनों की कुछ दिन पहले ही सगाई हुई थी। वेंकट हैदराबाद के रहने वाले हैं। पीवी भी हैदराबाद (Hyderabad) में ही जन्मी हैं। आइए जानते हैं पीवी सिंधु और उनके पति वेंकट दत्ता साई (Venkata Datta Sai) में से कौन ज्यादा पढ़ा-लिखा है।

पीवी सिंधु एजुकेशन क्वालिफिकेशन (PV Sindhu Education Qualification In Hindi)

(फोटो साभार- सोशल मीडिया)

सबसे पहले जानते हैं भारत की सक्सेसफुल महिला खिलाड़ी और दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु के एजुकेशन के बारे में। रिपोर्ट्स के मुताबिक, सिंधु ने हैदराबाद के सेंट एन्स कॉलेज फॉर वूमेन से बैचलर्स ऑफ कॉमर्स (बी.कॉम) की पढ़ाई की है। इसके बाद इसी कॉलेज से उन्होंने मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (एमबीए) की डिग्री हासिल की। सिंधु ने चेन्नई वेल्स यूनिवर्सिटी से डॉक्टरेट की मानद उपाधि भी हासिल की है।

वेंकट दत्ता साई कितने पढ़े-लिखे हैं (Venkata Datta Sai Education In Hindi)

(फोटो साभार- सोशल मीडिया)

हैदराबाद के रहने वाले वेंकट (Venkata Datta Sai) हाईली एजुकेटेड हैं। उन्होंने फाउंडेशन ऑफ लिबरल एंड मैनेजमेंट एजुकेशन से लिबरल आर्ट्स एंड साइंसेज/लिबरल स्टडीज से डिप्लोमा किया है। इसके अलावा 2018 में फ्लेम यूनिवर्सिटी बैचलर ऑफ बिजनेस एडिमिनिस्ट्रेशन से बीबीए अकाउंटिंग एंड फाइनेंस और फिर बैंगलुरू के इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी से डेटा साइंस एंड मशीन लर्निंग में मास्टर्स की पढ़ाई पूरी की है।

Tags:    

Similar News