Radhika Merchant Sister: बहुत पढ़ी-लिखी हैं राधिका मर्चेंट की बहन, संभालती हैं करोड़ों का बिजनेस

Radhika Merchant Sister Anjali Merchant: राधिका मर्चेंट की बड़ी बहन अंजलि अपनी खूबसूरती को लेकर चर्चा में छाई हुई हैं। वह एक बिजनेसवुमेन हैं और करोड़ों का कारोबार संभालती हैं।;

Newstrack :  Network
Update:2024-07-16 10:30 IST

Anjali-Radhika (फोटो साभार- सोशल मीडिया)

Radhika Merchant Sister: अनंत अंबानी (Anant Ambani) और राधिका मर्चेंट (Radhika Merchant) की ड्रीमी और भव्य शादी में देश और दुनियाभर से तमाम गेस्ट शामिल हुए। कई मेहमानों ने सोशल मीडिया पर अपने लुक और खूबसूरती के लिए तारीफ भी बटोरी। लेकिन राधिका की बहन (Radhika Merchant Sister) की खूबसूरती के आगे ये सभी लोग फेल होते नजर आए। राधिका मर्चेंट की बहन का नाम अंजलि मर्चेंट (Anjali Merchant) है, जो कि बेहद खूबसूरत हैं। बहन की शादी में अंजलि ने एक से बढ़कर एक लुक कैरी किए और अपनी खूबसूरती से लोगों का अपना फैन बना लिया है। शादी से उनकी कई तस्वीरें (Anjali Merchant Photos) सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। आइए जानते हैं राधिका की बहन के बारे में कुछ खास डिटेल्स।

वीरेन मर्चेंट की बड़ी बेटी हैं अंजलि

सबसे पहले बता दें कि अंजलि मर्चेंट (Anjali Merchant) राधिका की बड़ी बहन हैं। उनका जन्म उद्योगपति वीरेन मर्चेंट (Viren Merchant) और शैला वीरेन मर्चेंट (Shaila Viren Merchant) के घर साल 1989 में मुंबई में हुआ था। अंजलि अपनी बहन राधिका से उम्र में 6 साल बड़ी हैं। अंजलि 35 साल की हैं, जबकि राधिका अभी 29 साल की हैं। कई मीडिया रिपोर्ट्स में राधिका के इकलौती संतान होने का दावा किया जाता रहा है, लेकिन राधिका अपने घर में छोटी हैं। राधिका की तरह अंजलि भी करोड़ों की मालकिन हैं।

क्या करती हैं अंजलि मर्चेंट?

(फोटो साभार- सोशल मीडिया)

वीरेन मर्चेंट (Viren Merchant Daughter) की बड़ी बेटी ब्यूटी विद ब्रेन हैं। वह एक बिजनेसवुमेन हैं और अपने पिता की कंपनी में सहयोग करती हैं। वह हेल्थकेयर कंपनी Encore की बोर्ड मैंबर में शामिल हैं। इसके अलावा अंजलि खुद का बिजनेस भी चलाती हैं। उन्होंने साल 2018 में ड्रायफिक्स नाम की एक हेयरस्टाइलिंग ट्रीटमेंट क्लब शुरू किया था, जहां बालों का ट्रीटमेंट किया जाता है। उनकी नेटवर्थ का कोई सटीक अंदाजा तो नहीं है, लेकिन अंजलि करोड़ों (Anjali Merchant Net Worth) की मालिकन हैं।

अंजलि मर्चेंट की पढ़ाई (Anjali Merchant Education)

बात करें अंजलि मर्चेंट के एजुकेशन की तो वह काफी पढ़ी लिखी हैं। अंजलि मर्चेंट ने गुजरात के कैथड्रल एंड जॉन कॉनन स्कूल से शुरूआती पढ़ाई करने के बाद बैबसन कॉलेज से एन्टीप्रिनियोरशिप एंड स्ट्रैटेजिक मैनेजमेंट में बैचलर ऑफ साइंस डिग्री हासिल की है। इसके बाद उन्होंने लंदन स्कूल ऑफ बिजनेस से एमबीए की डिग्री ली। साल 2009 में Merk में इंटर्नशिप के बाद अपने पिता के बिजनेस से जुड़ गईं। साल 2021 में वो एनकॉर हेल्थकेयर में डायरेक्टर बनाई गईं।

अंजलि मर्चेंट के पति (Anjali Merchant Husband)

(फोटो साभार- सोशल मीडिया)

वीरेन और शैला मर्चेंटी की बड़ी बेटी अंजलि मर्चेंट ने साल 2020 में बिजनेसमैन अमन मजीठिया से शादी रचाई थी, जो कि मशहूर रिटेल ब्रांड वैटली के संस्थापक हैं। अब दोनों का एक बेटा भी है।

Tags:    

Similar News