Raksha Bandhan 2024: रक्षाबंधन के प्यारे त्योहार पर अपने भाई-बहन को भेजें ये शुभकामना सन्देश, बताएं वो कितने ख़ास हैं आपके लिए

Raksha Bandhan 2024: रक्षाबंधन का त्योहार इस साल 19 अगस्त को मनाया जायेगा ऐसे में आप अपने भाई या बहन को शुभकामना सन्देश भेज सकते हैं। एक नज़र डालिये इन प्यार भरे संदेशों पर।;

Update:2024-08-02 22:23 IST

Raksha Bandhan 2024 (Image Credit-Social Media)

Raksha Bandhan 2024: भाई -बहन के बीच सुंदर और लंबे समय तक चलने वाले बंधन का जश्न मनाते हुए, रक्षा बंधन का त्योहार कुछ ही दिनों में आने वाला है। राखी बाँधने की प्रिय परंपरा के साथ-साथ भाई-बहन एक-दूसरे को उपहार और मिठाइयाँ भी देते हैं। तो क्यों न अपने भाई या बहन के लिए इस अवसर पर उन्हें ये बताएं कि वो आपके लिए कितने ख़ास हैं। यूँ तो ये रिश्ता खट्टा तो कभी मीठा होता है लेकिन दोनों के बीच ढेर सारा प्यार भी होता है आइये इस प्यार भरे रिश्ते को और भी प्यार से सजाएं इन रक्षाबंधन संदेशों के साथ।

रक्षाबंधन शुभकामना सन्देश (Raksha Bandhan Wishes)

आज हम आपके लिए कुछ रक्षाबंधन शुभकामना सन्देश लेकर आये हैं, जिन्हें आप अपने भाई या बहन तक पंहुचा सकते हैं और इस दिन को और भी ख़ूबसूरती के साथ मना सकते हैं।

1. रक्षाबंधन का त्यौहार है,

हर तरफ खुशियों की बौछार हैं,

और बंधा एक रेशम की डोर में,

भाई-बहन का प्यार है।

रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं…!

2. अनोखा भी है, निराला भी है,

तकरार भी है तो प्रेम भी है,

बचपन की यादों का पिटारा है,

भाई बहन का यही प्यारा रिश्ता है।

Happy Raksha Bandhan

3. सदा रोशन रहे तेरी राहें खुशियों से,

चांदनी भी देख कर तेरा मुख मुस्कुराती है

पाना तुम अपनी मंज़िलों को, और आगे बढ़ना,

कहते हैं दिल से निकली दुआ, रंग जरूर लाती है।

हैप्पी रक्षा बंधन मेरे प्रिय भाई।

4. खुश किस्मत होती है वो बहन..

जिसके सर पर भाई का हाथ होता है,

हर परेशानी में उसके साथ होता है..

लड़ना झगड़ना फिर प्यार से मनाना..

तभी तो इस रिश्ते में इतना प्यार होता है !!

5. रंग बिरंगी राखी बांधी,

फिर सूंदर सा तिलक लगाया..

गोल गोल रसगुल्ला खाकर,

भैया मन ही मन मुस्कुराया !

HAPPY RAKHI !!

6. बहन चाहे सिर्फ प्यार –

दुलार, नहीं माँगती बड़े उपहार ,

रिश्ता बने रहे सदियों तक ,

मिले भाई को खुशियां हज़ार..!

7. सबसे प्यारी मेरी बहना, सुख में दुःख में साथ रहना,

जीवन की खुशिया है तुमसे, तुम हो तो फिर क्या कहना।

8. विश्वास का धागा, प्यार का धागा,

खुशियों का धागा, यादों का धागा,

दोस्ती का धागा, मन का धागा,

भाई की कलाई पर बहन ने प्रेम से बांधा..

रक्षाबंधन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं..!

9. वो राखी और भाई-दूज पे तुम्हारा टीका लगाना,

कुमकुम में डूबी ऊंगली से मेरा माथा सजाना,

खिलाना मुझे मिठाई प्यार से और दिल से दुआ दे जाना,

बांध के धागा कलाई पे मेरी अपने प्यार को जताना।

10. आओ भैया प्यारे भैया मस्तक पर,

शुभ तिलक लगा दूं,

रक्षाबन्धन की बेला पर,

धागों का कंगन पहना दूं।

Tags:    

Similar News