Raksha Bandhan 2024 : बनाइये अपने बंधन को और मज़बूत, भेजिए अपने भाई या बहन को शुभकामना सन्देश

Raksha Bandhan 2024:रक्षाबंधन का प्यारा सा त्योहार 19 अगस्त को है ऐसे में आप भी अपने भाई या बहन को शुभकामना सन्देश भेज सकते हैं। आइये एक नज़र डालते हैं इन संदेशों पर।;

Update:2024-08-08 15:22 IST

Raksha Bandhan 2024 (Image Credit-Social Media)

Raksha Bandhan 2024:  रक्षाबंधन का त्योहार जल्द आने वाला है ये भाई बहन के बंधन को और मज़बूत करता है। इस सबसे प्यारे त्योहार के आगमन के साथ ही भाई-बहन एक दूसरे को इस त्योहार की शुभकामनाएं देते भी नज़र आते हैं। ऐसे में हम आपके लिए राखी की शुभकामना सन्देश लेकर आये हैं। आइये एक नज़र डालते हैं रक्षा बंधन संदेशों पर।

रक्षाबंधन शुभकामना सन्देश (Rakshabandhan Wishes 2024)

भाई बहन के प्यार का बंधन

है इस दुनिया में वरदान,

इसके जैसा दूजा कोई न रिश्ता

चाहे ढूंढ लो सारा जहान।

हैप्पी रक्षाबंधन!

भाई -बहन के रिश्तों में आए प्यार,

कभी न हो बीच कोई तकरार,

हर दिन खुशियां रहे बरकरार,

धूमधाम से मनाना ये राखी का त्योहार।

आज के दिन हर भाई होता है बहन के पास,

इसलिए तो राखी का त्योहार है सबसे खास।

रक्षाबंधन की बधाई!

रेशम की डोरी में छिपा है बहन का प्यार,

भाई भी हो जाता है खुश,

जब वो आती है मनाने राखी का त्योहार।

हैप्पी रक्षाबंधन!

हमारा चेहरा था फूलों सा खिला

भाई जिस दिन हमें तू मिला

खट्टी-मीठी यादों का ताना-बाना

हम दोनों ने संग-संग है बूना।

रक्षाबंधन की बहुत-बहुत बधाई

बहन का साथ किसी दुआ से कम नहीं होता

वो चाहे दूर भी हो तो गम नहीं होता

अक्सर रिश्ते दूरियों से फीके पड़ जाते हैं

पर भाई-बहन का प्यार कभी खत्म नहीं होता।

रक्षाबंधन की बहुत-बहुत बधाई

चावल की खुशबू और केसर का श्रृंगार

राखी, तिलक, मिठाई और खुशियों की बौछार

बहनों का साथ और बेशुमार प्यार

मुबारक हो तुमको राखी का त्यौहार।

रक्षाबंधन की बहुत-बहुत बधाई

है ये कच्चे धागों का बंधन लेकिन टूट के भी कभी टूट नहीं पाएगा

बंधेगी राखियां सुनी कलाई पर और तिलक माथे पर सज जाएगा

है ये बंधन एक विश्वास का

जिंदगी भर साथ निभाएगा।

रक्षाबंधन की बहुत-बहुत बधाई!

ये लम्हा कुछ खास है

बहन के हाथों में भाई का हाथ है

ओ बहना तेरे लिए मेरे पास कुछ खास है

तेरे सुकून की खातिर मेरी बहना

तेरा भाई हमेशा तेरे साथ है।

अनोखा भी है, निराला भी है

तकरार भी है तो प्रेम भी है

बचपन की यादों का पिटारा है

भाई बहन का यही प्यारा रिश्ता है

खुबसूरत एक रिश्ता तेरा मेरा है,

जिस पे बस खुशियों का पहरा है,

नजर ना लगे कभी इस रिश्ते को

क्योंकि दुनिया का सबसे प्यारा भाई मेरा है।

आया है एक जश्न का त्यौहार,

जिसमे होता है भाई बहन का प्यार,

चलो मनाये रक्षा का ये त्यौहार।

Tags:    

Similar News