Valentine Day 2025: वैलेंटाइन डे पर पहनें अनन्या पांडे की ये ड्रेसेस, दिल दे बैठेगा पार्टनर

Valentine Day 2025 Dresses: वैलेंटाइन डे प्यार के लिए समर्पित एक खास दिन है। इस दिन प्रेमी एक दूसरे के प्रति अपने प्रेम का इजहार फूल और कार्ड देकर करते हैं।;

Written By :  Shreya
Update:2025-02-10 11:19 IST

Valentine Day 2025 (फोटो साभार- सोशल मीडिया)

Valentine Day 2025 Dress Ideas: 14 फरवरी का दिन हर प्रेमियों के लिए एक खास दिन होता है। क्योंकि इस दिन को वैलेंटाइन डे के तौर पर सेलिब्रेट किया जाता है। हर साल फरवरी के महीने में 7 फरवरी से ही वैलेंटाइन वीक (Valentine Week) की शुरुआत हो जाती है और 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे के साथ यह प्यार का सप्ताह खत्म होता है। क्या आप जानते हैं वैलेंटाइन डे को संत वैलेंटाइन (Saint Valentine) की याद में मनाया जाता है। वह प्यार और विवाह के पक्ष में थे और उस समय रोम के राजा क्लाउडियसको प्यार और प्रेम संबंधों के सख्त खिलाफ थे। क्योंकि उनका मानना था कि प्यार की वजह से सैनिकों का ध्यान भंग होता है।

दूसरी ओर, संत वैलेंटाइन ने राजा के खिलाफ जाकर प्यार का प्रचार किया और कईयों की शादियों भी कराई। ऐसे में 14 फरवरी के दिन संत वैलेंटाइन को फांसी पर चढ़ा दिया गया। तब से संत वैलेंटाइन की याद में 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे सेलिब्रेट किया जाने लगा।

वैलेंटाइन डे प्यार के लिए समर्पित एक खास दिन है। इस दिन प्रेमी एक दूसरे के प्रति अपने प्रेम का इजहार फूल और कार्ड देकर करते हैं। साथ ही डेट पर अपने पार्टनर के साथ वक्त बिताते हैं। इस खास दिन के लिए महिलाएं अपने पार्टनर के लिए तैयार होना खूब पसंद करती हैं। खासकर, लाल रंग के कपड़ों में। ऐसे में हम आपके लिए वैलेंटाइन डे के लिए कुछ रेड ड्रेस के आइडिया लेकर आए हैं, जिनसे इंस्पिरेशन लेकर आप अपना ड्रेस चुन सकती हैं।

वैलेंटाइन डे के लिए रेड ड्रेस आइडिया (Valentine Day Dress Ideas For Women)

अनन्या पांडे बॉलीवुड की एक यंग और स्टाइलिश एक्ट्रेस हैं, जो अक्सर फैशन गोल्स देती नजर आती हैं। आज हम आपको कुछ बेहतरीन लुक्स दिखाने जा रहे हैं, जिनसे इंस्पिरेशन लेकर आप अपने पार्टनर को इंप्रेस कर सकती हैं।

(फोटो साभार- सोशल मीडिया)

वैलेंटाइन डे के दिन आप अनन्या की इस थाई हाई कट आउट ड्रेस को चुन सकती हैं। स्लीक बन के साथ अनन्या पांडे का यह ऑल रेड लुक काफी ज्यादा पसंद किया गया था। यह ड्रेस आपके डेट नाइट में चार चांद लगाएगी।

(फोटो साभार- सोशल मीडिया)

इसके अलावा अनन्या पांडे की तरह आप भी वैलेंटाइन डे के मौके पर हाई लो ऑफ शोल्डर रेड ड्रेस में बिजलियां गिरा सकती हैं। इस ड्रेस में आपको देखने के बाद आपका पार्टनर एक बार फिर आपको दिल दे बैठेगा।

(फोटो साभार- सोशल मीडिया)

अनन्या पांडे की ये रेड मिनी ड्रेस भी वैलेंटाइन के लिए परफेक्ट है। इसका शेप बुके जैसा है, जो कि आप पर खूब जचेगा। इसे आप अपने हिसाब से स्टाइल कर सकती हैं।

(फोटो साभार- सोशल मीडिया)

छोटी सी बॉडीकॉन कटआउट ड्रेस भी आपको वैलेंटाइन डे के मौके पर स्टनिंग और हॉट दिखाने का काम करेगी। अगर आप अपना लुक सिंपल लेकिन स्टनिंग रखना चाहती हैं तो इस ड्रेस को चुन सकती हैं।

(फोटो साभार- सोशल मीडिया)

सिक्विन मिडी ड्रेस कभी आउट ऑफ फैशन नहीं होती है। अनन्या की तरह आप भी स्लिट सिक्विन गाउन में तारीफें बटोर सकती हैं। इस लुक में केवल आपके पार्टनर की ही नहीं बल्कि वहां मौजूद सभी लोगों की निगाहें आप पर टिक जाएंगी।

Tags:    

Similar News