RJ महवेश और युजवेंद्र चहल की डेटिंग हो गई कंफर्म! यूजर्स बोले- ये भी धनश्री की तरह धोखा देगी
RJ Mahvash Viral Cryptic Post: युजवेंद्र चहल की कथित गर्लफ्रेंड आरजे महवेश ने अपने इंस्टाग्रम पर एक क्रिप्टिक पोस्ट साझा किया है। फैंस का मानना है कि उन्होंने धनश्री पर निशाना साझा है।;
RJ Mahvash-Dhanashree Verma (फोटो साभार- सोशल मीडिया)
RJ Mahvash And Yuzvendra Chahal Dating: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार गेंदबाज युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) और धनश्री वर्मा (Dhanashree Verma) की शादी का आज फैसला होने वाला है। गुरुवार को फैमिली कोर्ट दोनों के तलाक पर अपना फैसला सुनाने वाली है। करीब 4 साल की शादी के बाद दोनों की राहें अलग हो रही हैं। लेकिन दोनों का रिश्ता क्यों खत्म हुआ, इसे लेकर दोनों में से किसी का बयान सामने नहीं आया है।
हालांकि इस मामले में चहल के फैंस धनश्री को ही जिम्मेदार ठहरा रहे हैं और उनके करैक्टर पर उंगली उठा रहे हैं। यूजर्स उनकी पोस्ट पर उन्हें एलीमनी लेने के लिए भी ट्रोल करते रहते हैं। इस बीच युजवेंद्र चहल की रियूमर्ड गर्लफ्रेंड आरजे महवेश ने एक ऐसा पोस्ट किया है, जिसे देखकर नेटिजन्स का कहना है कि उन्होंने भी धनश्री पर निशाना साधा है और गौर करने वाली बात ये है कि युजवेंद्र चहल ने भी इस पोस्ट पर लाइक किया है। आइए जानते हैं क्या है ये पोस्ट।
आरजे महवेश ने किया क्रिप्टिक पोस्ट (RJ Mahvash Cryptic Post)
बीते दिन आरजे महवेश ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से व्हाइट और रेड कलर की ड्रेस में कुछ खूबसूरत तस्वीरें शेयर कीं, जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा- जूठ, लालच और फरेब से परे हैं... खुदा का शुक्र है आइने आज भी खड़े हैं। इस पोस्ट पर चहल ने भी लाइक किया है, जिसके बाद माना जा रहा है कि महवेश ने अपने पोस्ट पर इनडायरेक्टली धनश्री पर निशाना साधा है।
हालांकि महवेश ने सोशल मीडिया पर मिल रहे रिएक्शन्स को देखते हुए कुछ समय बाद इस कैप्शन को एडिट कर दिया और लिखा- Painting the town red।
चहल को फैंस ने दी चेतावनी
धनश्री वर्मा संग तलाक से पहले युजवेंद्र चहल को कई बार आरजे महवेश संग स्पॉट किया गया है। यहां तक दोनों साथ में चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मैच भी देखने पहुंचे थे। जिसके बाद से दोनों की डेटिंग की अफवाहें उड़ने लगीं। ऐसे में फैंस ने दोनों को निशाने पर ले लिया। यूजर्स का कहना है कि सभी धनश्री को गलत समझ रहे थे, लेकिन चहल तो उनसे आगे निकले।
कमेंट की आई बाढ़
(फोटो साभार- सोशल मीडिया)
वहीं, आरजे महवेश की लेटेस्ट पोस्ट पर चहल का लाइक आने के बाद नेटिजन्स उन्हें चेतावनी दे रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट किया, रेड अलर्ट चहल भाई। वहीं दूसरे ने लिखा, ये भी चहल को फॉलोअर्स, मनी और फेम के लिए इस्तेमाल कर रही है। इसके अलावा ये 4.75 करोड़ से ज्यादा एलीमनी लेगी, चहल भाई संभलकर जल्दी के चक्कर में अगली बार 8 करोड़ (एलीमनी) न देने पड़ जाएं, धनश्री की गलती नहीं है चहल पर भरोसा करने लायक ही नहीं है और ये जो उसे लालची बोल रही है खुद क्या देख लिया उसने चहल में... इस तरह के कमेंट्स महवेश की फोटोज पर आ रहे हैं।