Rohit Sharma and Ritika Love Story: इस ख़ास अंदाज़ में रोहित शर्मा ने किया था रितिका को प्रपोज़, जानिए कैसे हुई थी दोनों की लव स्टोरी की शुरुआत

Rohit Sharma and Ritika Love Story: रोहित शर्मा और रितिका की लव स्टोरी एक बॉलीवुड मूवी की तरह है आइये जानते हैं कैसे हुई थी दोनों की रोमांटिक कहानी की शुरुआत।;

Update:2024-11-16 17:36 IST

Rohit Sharma and Ritika Love Story(Image Credit-Social Media)

Rohit Sharma and Ritika Love Story: भारतीय किक्रेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा और उनकी पत्नी रितिका की लव स्टोरी किसी बॉलीवुड मूवी से कम नहीं है लेकिन साथ ही इसमें एक विलाइन भी है आइए जानते हैं क्या है इनकी लव स्टोरी और इस लव स्टोरी के बीच में आखिर वो कौन सा ऐसा क्रिकेटर है जो विलाइन बन गया था।

रोहित शर्मा और रितिका की लव स्टोरी (Rohit Sharma and Ritika Love Story)

रोहित शर्मा और उनकी पत्नी रितिका एक बर फिर माता-पिता बने हैं उनकी पत्नी ने एक बेटे को जन्म दिया है वहीं आज हम आपको रितिका और रोहित शर्मा की लव स्टोरी के बारे में बताने जा रहे हैं जो किसी बॉलीवुड की लव स्टोरी से कम नहीं है।

Rohit Sharma and Ritika Love Story(Image Credit-Social Media)

जहां क्रिकेटर रोहित शर्मा करोड़ों फैंस के दिनों पर राज करते हैं वहीं उनकी पत्नी रितिका हर मैच में उन्हें प्रोतसाहित करने के लिए आती दिखती हैं लेकिन ऐसे में दोनों की लव स्टोरी क्या थी और कैसे एक दुसरे से उनकी शादी हुई आइए विस्तार से जानते हैं इस दिलचस्प कहानी को। आपको बता कि रोहित और रितिका एक दूसरे को 6 सल तक डेट कर रहे थे इसके बाद रितिका ने रोहित की शादी के प्रपोजल को एक्सेप्ट किया और दोनों की शादी हो गई।

यूँ हुई थी रोहित और रितिका की मुलाकात

Rohit Sharma and Ritika Love Story(Image Credit-Social Media)

 आपको बता दें कि रोहित शर्मा और रितिका की पहली मुलाकात एक इवेंट में हुई थी। दरअसल रितिका स्पोर्ट्स मैनेजर थी और उसी दौरान एक एड शूट में दोनों की मूलाकत हो गई। वहीँ शुरुआत में रितिका को रोहित बिलकुल पसंद नहीं आये थे लेकिन धीरे-धीरे मुलाकात का सिलसिला बढ़ता गया और दोनों के बीच दोस्ती हो गई और उसके बाद दोनों में प्यार हो गया बता। लेकिन दोनों की इस मुलाकात में क्रिकेटर युवराज सिंह विलन बन गए थे। दरअसल रितिका युवराज की चचेरी बहन भी लगती है। ऐसे में युवराज नहीं चाहते थे की रितिका रोहित की तरफ आकर्षित हो या दोनों की दोस्ती बढ़े ऐसे में युवी ने रोहित को रितिका से दूर रहने के लिए कहा था।

कैसे किया रोहित ने रितिका को प्रपोज

रोहित शर्मा ने रितिका को 6 सल तक डेट करने के बाद प्रपोज किया था। साथ ही उन्होंने बेहद उन्होंने बेहद खास अंदाज में रितिका को प्रपोज किया था। शुरुआत में दोनों ने अपने रिलेशनशिप को काफी छुपाया और किसी को कानोकान इसकी खबर नहीं लगने दी वहीं साल 2015 में आईपीएल के दौरान रितिका लाइमलाइट में आ गईं और उनका नाम रोहित के साथ जुड़ने लगा। वहीं इसके बाद रोहित ने रितिका को खास अंदाज में प्रपोज कर दिया।

Rohit Sharma and Ritika Love Story(Image Credit-Social Media)

रोहित शर्मा ने रितिका को किसी ऐसी जगह पर प्रपोज नहीं किया जो बहुत ही आलीशान हो या फिर वो न तो विदेश या किसी रेस्टोरेंट में ही गए बल्कि उन्होंने रितिका को ऐसी जगह प्रपोज किया जो जगह उनके दिल के बेहद खास थी। ये वही जगह थी जहां रोहित ने अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत की थी। रोहित रितिका को बोरीवली स्पोर्ट्स क्लब लेकर गए और उन्होंने घुटने के बल बैठकर रितिका को शादी के लिए प्रपोज किया। रोहित के इस प्रपोजल का रितिका को बिल्कुल भी अंदाजा नहीं था लेकिन रितिका उनके अंदाज पर फिदा हो गई और उन्होंने रोहित को हां कह दिया।

Rohit Sharma and Ritika Love Story(Image Credit-Social Media)

ऐसे हुई दोनों की शादी रोहित शर्मा और रितिका ने 13 दिसंबर 2015 को शादी कर ली दोनों की शादी मुंबई के ताज होटल में हुई थी। दोनों की शादी में क्रिकेट से लेकर बॉलीवुड तक हर कोई शामिल भी हुआ था इतना ही नहीं दोनों की शादी को ग्रैंड बनाने के लिए अंबानी फैमिली ने भी एक बड़ी पार्टी का आयोजन किया था। फिलहाल रोहित और रितिका एक बार फिर माता-पिता बने हैं उन्हें पहली बेटी है जिसका नाम समायरा है जिसका जन्म 2018 में हुआ था वहीं अब उन्होंने एक बेटे को जन्म दिया है। 

Tags:    

Similar News