Rohit Sharma Brother: रोहित शर्मा के भाई को देख रह जाएंगे दंग, दिखते हैं हूबहू, जानें करते हैं क्या काम
Rohit Sharma Brother Profession: रोहित शर्मा के परिवार में उनकी पत्नी और दो बच्चों के अलावा माता-पिता और एक छोटा भाई भी है। हालांकि उनके पेरेंट्स और भाई लाइमलाइट से दूर रहते हैं।
Rohit Sharma Brother: रोहित शर्मा क्रिकेट जगत में एक बड़ा नाम है। वह मौजूदा समय में भारतीय क्रिकेट टीम की कैप्टेंसी संभाल रहे हैं। हाल ही में रोहित (Rohit Sharma Son) एक बार फिर पिता बने हैं। उनकी पत्नी रितिका सजदेह (Rohit Sharma Wife Ritika Sajdeh) ने 15 नवंबर को एक बेटे को जन्म दिया है, जिसकी खुशखबरी उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर साझा की थी। फैंस का कहना है कि अब कप्तान रोहित शर्मा की भी फैमिली कंप्लीट हो गई है।
खिलाड़ी के परिवार (Rohit Sharma Ka Parivar) में उनकी पत्नी और दो बच्चों के अलावा माता-पिता और एक छोटा भाई भी है। हालांकि उनके पेरेंट्स और भाई लाइमलाइट से दूर रहना ही पसंद करते हैं। आज हम आपको इस आर्टिकल में रोहित शर्मा के भाई (Rohit Sharma Ke Kitne Bhai Behen Hai) और उनके प्रोफेशन के बारे में बताने जा रहे हैं।
रोहित शर्मा का परिवार (Rohit Sharma Family Members Name)
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा की पहचान आज दुनियाभर में है। एक मिडिल क्लास फैमिली में जन्में रोहित ने क्रिकेट के जरिए नेम-फेम के अलावा खूब संपत्ति भी बनाई है। उनका जन्म 30 अप्रैल 1987 को महाराष्ट्र के नागपुर में हुआ था। उनके पिता का नाम गुरुनाथ शर्मा (Gurunath Sharma) है, जो एक ट्रांसपोर्ट फर्म में केयरटेकर का काम करते थे। उनकी मां का नाम पूर्णिमा शर्मा है, जो विशाखापत्तनम, आंध्र प्रदेश से ताल्लुक रखती हैं। रोहित का एक छोटा भाई भी है, जिसका नाम विशाल शर्मा (Vishal Sharma) है। खिलाड़ी ने रितिका सजदेह (Ritika Sajdeh) से लव मैरिज की है और दो बच्चों के माता-पिता हैं।
क्या करता है भाई (Rohit Sharma Brother Profession In Hindi)
रोहित शर्मा के माता-पिता और छोटे भाई विशाल लाइमलाइट से दूर रहना पसंद करते हैं। विशाल भले ही रोहित से छोटे हैं, लेकिन दोनों भाई एक दूसरे से काफी मिलते जुलते हैं। दोनों को देख अक्सर फैंस कंफ्यूज हो जाते हैं। विशाल शादीशुदा हैं। उनकी शादी दीपाली शिंदे के साथ साल 2017 में साउथ इंडियन रीति रिवाजों से हुई थी।
बात करें उनके प्रोफेशन (Vishal Sharma Kya Karte Hai) की तो मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रोहित के छोटे भाई विशाल शर्मा पहले हॉस्पिटैलिटी इंड्रस्टी में जॉब किया करते थे, लेकिन बड़े भाई के कहने पर उन्होंने ये नौकरी छोड़ दी और सिंगापुर और भारत में उनकी क्रिकेट एकेडमी को संभालने लगे।