Sara-Shubman Photos: चोरी-छिपे वेकेशन पर निकले शुभमन और सारा, तस्वीरें हुईं वायरल, यूजर्स ने सुनाई खरी-खोटी
Sara Tendulkar-Shubman Gill Photos: सारा और शुभमन की कुछ तस्वीरें जोरों से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, जिन्हें देखने के बाद फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं है।;
Sara Tendulkar And Shubman Gill Photos: सारा तेंदुलकर और शुभमन गिल क्रिकेट जगत के दो ऐसे नाम हैं, जिन्हें फैंस लंबे समय से एक दूसरे के साथ देखना चाहते हैं। बीते काफी समय से ऐसी खबरें हैं कि भारतीय क्रिकेट टीम के युवा स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill), क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर (Sara Tendulkar) की बेटी सारा को डेट कर रहे हैं। हालांकि अब तक दोनों की तरफ से कभी भी इन खबरों की पुष्टि नहीं की गई है। साथ ही कपल को एक साथ स्पॉट भी नहीं किया गया है। हालांकि दोनों की अलग-अलग एक फोटो वायरल होने के बाद दोनों के रिलेशनशिप की अफवाहें तेज हो गई थीं।
अब इस बीच सारा और शुभमन की कुछ तस्वीरें जोरों से सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो रही हैं, जिन्हें देखने के बाद फैंस तो खुशी से फूले ही नहीं समा रहे हैं। दरअसल, वायरल हो रही तस्वीरों में दोनों एक साथ छुट्टियां (Sara And Shubman Vacation Photos) मनाते नजर आ रहे हैं। इन तस्वीरों में सारा और गिल को साथ देखकर फैंस काफी खुश हैं। फैन पेज पर शेयर किए गए इन फोटो पर अब तक 10 हजार से भी लाइक्स आ चुके हैं।
यूजर्स ने सुनाई खरी-खोटी
हालांकि बाद में कुछ फैंस और यूजर्स ने नोटिस किया कि शुभमन और सारा की वायरल तस्वीरें फेक हैं। यानी दोनों असली में वेकेशन पर नहीं गए हैं, बल्कि इन तस्वीरों को AI द्वारा जेनरेट किया गया है। जिसके बाद पोस्ट के कमेंट सेक्शन में कुछ यूजर्स ने इस तरह से तस्वीरें एडिट करने के लिए एडमिन को खरी-खोटी भी सुनाई। एक यूजर ने कमेंट किया, क्या एडिटिंग की है, दूसरे यूजर ने लिखा, एआई काफी ज्यादा डेंजरस है। अन्य अन्य ने कहा, कोई काम नहीं है तुम्हारे पास इतनी खराब एडिटिंग करने के अलावा। ऐसे ही कई कमेंट्स इस पोस्ट पर पढ़े जा सकते हैं।
इस फोटो ने रिलेशनशिप को किया था कंफर्म!
बता दें सारा और शुभमन की इससे पहले अलग-अलग एक फोटो वायरल (Sara And Shubman Viral Photos) हुई थी, जिसमें दोनों के बैकग्राउंड ने लोगों के होश उड़ा दिए थे। इस फोटो को सारा ने 2021 में साझा किया था। वहीं, गिल ने 14 फरवरी 2023 को इस तस्वीर को इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया था। लेकिन फैंस की निगाहों ने दोनों की चोरी पकड़ ली। दरअसल, दोनों की फोटो पर जब गौर किया गया तो फोटो का बैकग्राउंड बिल्कुल सेम था। जिसके बाद फैंस को एक और उम्मीद मिल गई कि दोनों एक साथ हैं और एक दूसरे को डेट कर रहे हैं।