Shah Rukh Khan IPL Income: केकेआर से कितना कमाते हैं शाहरुख खान, इनकम जान उड़ेंगे होश

Shah Rukh Khan IPL: शाहरुख के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) टीम दूसरी पसंद थी। वह पहले किसी और टीम को खरीदना चाहते थे। आइए जानें वो आईपीएल से कितनी कमाई करते हैं।

Written By :  Shreya
Update:2024-11-24 16:02 IST

Shah Rukh Khan IPL (फोटो साभार- सोशल मीडिया)

Shah Rukh Khan KKR Income: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का मेगा ऑक्शन 24 और 25 नवंबर को (IPL 2025 Mega Auction) जेद्दा में हो रहा है। इससे पहले बिजनेसमैन ललित मोदी (Lalit Modi) ने बॉलीवुड बादशाह शाहरूख खान (Shah Rukh Khan) और उनकी आईपीएल टीम को लेकर एक बड़ा दावा किया है। ललित मोदी ने बताया कि शाहरुख के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) टीम दूसरी पसंद थी। वह पहले आईपीएल में मुंबई इंडियंस को खरीदना चाहते थे, लेकिन मुकेश अंबानी ने इस टीम को खरीद लिया था। हालांकि शाहरुख की केकेआर भी आईपीएल की मशहूर और ताकतवर टीम है। इस टीम ने तीन बार आईपीएल का खिताब (KKR IPL Trophy List) जीता है।

शाहरुख ने कितने में खरीदी थी केकेआर टीम

(फोटो साभार- सोशल मीडिया)

बता दें इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की शुरुआत साल 2008 में हुई थी। 2025 में इस टूर्नामेंट का 18वां सीजन खेला जाएगा। IPL लीग की शुरुआत से पहले ही टीमों की बोली लगने लगी थी और इस दौरान कई बड़े और मशहूर बिजनेसमैन व फिल्मी हस्तियों ने इन टीमों को खरीदने में दिलचस्पी दिखाई थी। शाहरुख खान ने भी आईपीएल के लिए टीम खरीदने का फैसला किया और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की टीम को खरीद लिया। हालांकि वह पहले मुंबई इंडियंस टीम के मालिक बनना चाहते थे, लेकिन उन्हें केकेआर से ही संतुष्ट होना पड़ा।

इस टीम को उन्होंने अपनी दोस्त और फिल्म एक्ट्रेस जूही चावला (Juhi Chawla) के साथ मिलकर 570 करोड़ रुपये में खरीदा था। केकेआर ने साल 2012, 2014 और 2024 में अपने शानदार प्रदर्शन से आईपीएल की ट्रॉफी (KKR IPL Trophies) अपने नाम की थी। बीते सीजन की कप्तानी श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने की थी, हालांकि आईपीएल 2025 के ऑक्शन से पहले टीम ने अपने कप्तान को रिलीज कर दिया है। अब केकेआर को नए कप्तान की तलाश है।

केकेआर से कितनी कमाई करते हैं शाहरुख खान (Shah Rukh Khan IPL Income)

(फोटो साभार- सोशल मीडिया)

शाहरुख खान फिल्मों के अलावा आईपीएल (IPL) से भी मोटी कमाई करते हैं। कोलकाता नाइट राइडर्स के को-ओनर किंग खान (King Khan) इस टीम के जरिए ब्रांड एंडोर्समेंट, मैच फीस, फ्रेंचाइजी फीस, बीसीसीआई के इवेंट रिवेन्यू और प्राइज मनी को तौर पर खूब कमाई करते हैं। वैसे तो आधिकारिक तौर पर ये खुलासा नहीं हुआ है कि वो इन सबसे वह कितनी कमाई करते हैं, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शाहरुख अपनी टीम से हर साल करीब 250 से 270 करोड़ तक की इनकम कर लेते हैं। हालांकि वह अपनी टीम पर हर साल खर्चा भी खूब करते हैं। टीम पर 100 करोड़ के करीब खर्चा किया जाता है। ये राशि खिलाड़ियों को खरीदने और मैनेजमेंट पर खर्च किए जाते हैं।

Tags:    

Similar News