Shilajit: सारे मर्द ध्यान दें, यहां शिलाजीत में बन्दर की टट्टी मिलाई जाती है, आइये देखें वीडियो
Shilajit Real or Fake: आप सभी को शिलाजीत के कई सारे फायदे पता होंगे वहीँ हरिद्वार से एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंड कर रहा है जिसे जिसने भी देखा वो दंग रह गया।;
Shilajit Real or Fake: आप सभी को शिलाजीत के कई सारे फायदे पता होंगे वहीँ हरिद्वार से एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंड कर रहा है जिसे जिसने भी देखा वो दंग रह गया। वीडियो में एक व्यक्ति असली शिलाजीत बेचने का दावा करता दिख रहा है। लेकिन तभी एक व्यक्ति उसकी पोल खोल देता है। उसने जो कहा उसे सुनकर आपका भी माथा फिर जायेगा। शुरुआत में वीडियो को देखकर आपको भी यही लगेगा कि शिलाजीत बेचने वाला शख्स बिलकुल सही कह रहा है। लेकिन इसमें कितनी सच्चाई है आइये ये भी जान लेते हैं।
कैसे करें असली शिलाजीत की पहचान
हेल्दी और एनर्जेटिक बने रहने के लिए लोग शिलाजीत का सेवन करते हैं। इसमें मौजूद इन्ही सब गुण की वजह से इसका उपयोग कई तरह की आयुर्वेदिक दवाइयों में भी किया जाता है। लेकिन क्या मार्केट में बिकने वाला शिलाजीत वाकई में प्योर होता है? इसके बारे में आप कैसे जानेंगे। लेकिन आप असली और नकली शिलाजीत की पहचान काफी आसानी से कर सकते हैं इसके लिए हम आपको कुछ टिप्स भी देंगे।
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा हैं जिसमे एक शख्स असली शिलाजीत बेचने का दावा करता नज़र आ रहा है। काफी हद तक हम भी इस बात से सहमत हो गए थे कि ये शख्स सच बोल रहा है। उसने बाकायदा इस शिलाजीत को पानी में घोल के दिखाया जिसके बाद पानी का रंग पहले हल्का भूरा फिर धीरे धीरे लाल हो गया जिसके बाद ये शख्स इसे असली शिलाजीत बताता है। लेकिन क्या वाकई असली शिलाजीत को पानी में डालते ही वो अपना रंग छोड़ने लगता है। आइये जानते हैं।
Also Read
पानी द्वारा टेस्ट करने पर असली शिलाजीत फ़ौरन घुलने लगता है। साथ ही ये पानी में कुछ ही देर में मिनटों में घुल जाता है वहीँ नकली शिलाजीत पानी में तैरता रहता है। असली शिलाजीत और नकली शिलाजीत की आप इस तरह से पहचान कर सकते हैं।
आप मोमबत्ती या आग द्वारा भी इसका टेस्ट कर सकते हैं। इसके लिए आप एक मोमबत्ती को जला ले फिर इसके बाद शिलाजीत को जलने का प्रयास करें जहाँ नकली शिलाजीत जल कर पूरी तरह राख हो जायेगा वहीँ असली शिलाजीत पर आग का कोई भी असर नहीं होगा और वो वैसा ही बना रहेगा।
अल्कोहल द्वारा भी आप असली और नकली शिलाजीत की पहचान कर सकते हैं। इसके लिए आपको अल्कोहल एक गिलास में निकलना है हुए अगर ये अल्कोहल में पूरी तरह घुल जाता है तो ये नकली शिलाजीत है। दरअसल असली शिलाजीत अल्कोहल में नहीं घुलता।