Sabse Choti Mahila: अब कद ही नहीं दुनिया की सबसे छोटे हाथों के लिए हासिल किया गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड
Sabse Choti Mahila Jyoti Amge: 2009 में ज्योति के ऊपर ’बॉडी शॉक, टू फीट टॉल टीन’ नाम की एक डॉक्युमेंट्री भी बन चुकी है। वह ’बिग बॉस-6’ में भी बतौर गेस्ट नजर आ चुकी हैं।;
Sabse Choti Mahila Jyoti Amge: अनगिनत अजूबों से भरी इस दुनिया में नित नए करिश्में देखने को मिल जाते हैं। जिसमें कई ऐसे इंसान भी शामिल है। जो अपनी ऐसी ही किसी अनोखी खूबी के कारण देश दुनिया में रोचकता का केंद्र बन जाते हैं। इसी कड़ी में आपने दुनिया की कद में सबसे छोटी महिला ज्योति आम्गे का नाम तो सुना ही होगा। दुनिया की सबसे छोटे कद वाली इस महिला की लंबाई महज 2 फीट और 0.7 इंच है। यह रिकॉर्ड साल 2009 से उनके नाम दर्ज है। बीते दिन यानि 16 दिसंबर को ज्योति ने अपना 31वां जन्मदिन मनाया है। ज्योति आम्गे का जन्म 16 दिसम्बर, 1993 को हुआ था। ज्योति आम्गे से पहले दुनिया की सबसे छोटी महिला का खिताब ब्रिजेट जॉर्डन के नाम था। ज्योति को एकॉन्ड्रोप्लेसिया यानि बौनेपन की बीमारी है।
हालांकि यह बीमारी उनके लिए आशीर्वाद साबित हुई। जिसके चलते अपने इसी छोटे कद की बदौलत पूरी दुनिया में नाम कमाया और हॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया।
हॉलीवुड फिल्मों में भी कायम की पहचान
पुणेः महाराष्ट्र के नागपुर की रहने वाली ज्योति आम्गे की पहचान दुनिया की अब सबसे छोटे कद की महिला के रूप में होती है।
2009 में ज्योति के ऊपर ’बॉडी शॉक, टू फीट टॉल टीन’ नाम की एक डॉक्युमेंट्री भी बन चुकी है। वह ’बिग बॉस-6’ में भी बतौर गेस्ट नजर आ चुकी हैं। इसके अलावा उन्हें अमेरिकन हॉरर स्टोरी ’फ्री शो’ के चौथे सीजन में काम करने का मौका मिला था। इस शो से वह पूरे अमेरिका में बहुत पॉपुलर हो गई थीं। इसके अलावा वह एक इटैलियन शो भी होस्ट कर चुकी हैं। ज्योति ने हॉलीवुड की फिल्म ’लेग जिंडो’ में भी काम किया है। अब उन्हें बॉलीवुड से ऑफर का इंतजार है। इनके फेवरेट एक्टर सलमान खान हैं। इनसे मिलने का मौका बिग बॉस-6 में मिला था। अब ज्योति को सलमान की बजरंगी भाईजान जैसी फिल्मों में काम करने की इच्छा है।
कद कभी भी उनकी पढाई में बाधा नहीं बना
एकॉन्ड्रोप्लेसिया जैसी बीमारी से जूझ रहीं ज्योति आम्ले के परिजनों को बचपन में ही पता चल गया था कि इनकी हाइट ज्यादा नहीं बढ़ने वाली। इसके बाद जापान, इंग्लैंड व अमेरिका आदि कई जगह के डॉक्टरों ने ज्योति पर रिसर्च किया। आज भी इनकी देखभाल बच्चे की तरह करनी पड़ती है। ज्योति का कद कभी भी उनकी पढाई में बाधा नहीं बना।
परिजनों के अनुरोध के बाद क्लास में बैठने के लिए अलग से छोटी टेबल लगाई गई और सभी के प्रयास से ज्योति ने कुछ दिनों पहले अपनी स्नातक की पढाई पूरी की है। ज्योति की हाइट भले ही कम हो । लेकिन इनका भाग्य का सितारा दुनिया भर में रौशनी बिखेर रहा है। हाल ही में ज्योति को एक बार फिर नया विश्व रिकॉर्ड बनाने का मौका मिला, जो उनके हाथों से संबंधित है।
अपनी हाइट के साथ ही साथ दुनिया सबसे छोटे हाथों के लिए मिला गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड
ज्योति को तो इस बात का कतई अंदाजा भी नहीं था कि उनकी किस्मत का सितारा एक बार फिर जगमगाएगा। असल में पिछले महीने गिनीज बुक की टीम ने गिनीज विश्व रिकॉर्ड दिवस का जश्न मनाया था, जहां ज्योति को भी आमंत्रित किया गया था। लंदन में आयोजित हुए इस कार्यक्रम के दौरान ही गिनीज बुक की टीम ने उनका जन्मदिन भी सेलिब्रेट किया था। ज्योति की बर्थडे पार्टी में खूबसूरत कैटरपिलर बना हुआ चॉकलेट केक सजाया गया था। ज्योति अपने जन्मदिवस की इन तैयारियों को देखकर फूली नहीं समा रहीं थीं। उस केक को काटने के लिए जब ज्योति ने अपने छोटे-छोटे हाथों से केक को काटने के लिए नाइफ पकड़ा तो गिनीज अवॉर्ड टीम के कर्मचारियों की नजर अचानक उनके हाथों पर पड़ी।
गिनीज बुक के कर्मचारियों ने जब ज्योति के हाथों की नाप ली तो जन्मदिवस के इस मौके में और रंग घुल गया। क्योंकि इसके बाद यह जानकारी सामने आई कि ज्योति की सिर्फ हाइट ही नहीं बल्कि उनके हाथ भी दुनिया के सबसे छोटे हाथ हैं। इस मौके पर उन्हें गिनीज अवॉर्ड टीम द्वारा दुनिया के सबसे छोटे हाथों वाली महिला का विश्व रिकॉर्ड से सम्मानित किया गया। हालांकि, उनके हाथ दुनिया के सबसे छोटे कद के पुरुष अफशीन गदरजादेह के हाथों की तुलना में थोड़े से बड़े जरूर हैं।
इस समारोह में ज्योति के साथ दुनिया की सबसे लंबी महिला रूमेसा गेल्गी भी उपस्थित थीं।ज्योति की लंबाई रूमेसा की उंगलियों से भी कम थी।
कोका-कोला के कैन से भी छोटे हैं ज्योति के हाथ
दुनिया के सबसे छोटे हाथों वाली महिला का विश्व रिकॉर्ड बनाने वाली ज्योति के हाथों की लंबाई की बात करें तो उनके हाथ कोका-कोला के कैन की लंबाई से आधे हैं। ज्योति के छोटे में थामा हुआ कॉफी मग या मोबाइल फोन हाथों में मोबाइल फोन काफी विशाल नजर आता है। गिनीज बुक टीम की जानकारी के मुताबिक, ज्योति का बायां हाथ 2.79 इंच लंबा है और उनका दाहिना हाथ 2.83 इंच लंबा है।