Shubman Gill Lifestyle: 24 के शुभमन कर रहे धड़ाधड़ कमाई, नेटवर्थ जान लगेगा झटका
Shubman Gill Ki Sampatti: शुभमन गिल की सोशल मीडिया पर तगड़ी फैन फॉलोइंग है। क्रिकेट के अलावा उन्होंने अपनी कमाई से भी सबको इंप्रेस कर दिया है। जानें उनकी नेटवर्थ।
Shubman Gill Net Worth: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार युवा बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) ने अपनी कप्तानी में हाल ही में टीम इंडिया (Team India) को जिम्बाब्वे के खिलाफ खेली गई पांच मैचों की टी20I सीरीज में 4-1 से जीत दिलाई है। इसी के साथ उन्होंने अपने नाम एक शानदार रिकॉर्ड भी दर्ज करा लिया है। दरअसल, शुभमन गिल (Shubman Gill Record) विदेश में खेली गई एक सीरीज में चार टी20I मैच में जीतने वाले पहले भारतीय कप्तान बन गए हैं। इससे पहले कोई भी भारतीय कप्तान विदेश में खेली गई एक सीरीज में चार टी20I मैच नहीं जीत सका है। यह गिल के लिए बतौर कप्तान एक बड़ी उपलब्धि है।
शुभमन गिल क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में अच्छा प्रदर्शन करते आए हैं। उनकी आक्रामक बल्लेबाजी और टैलेंट के सब दीवाने हैं। 24 साल के शुभमन गिल की सोशल मीडिया पर तगड़ी फैन फॉलोइंग है। उनका नाम टीम इंडिया के मोस्ट हैंडसम और स्टाइलिश क्रिकेटर्स में शुमार होता है। कुछ ही समय में वह लाखों लड़कियों के क्रश बन चुके हैं। क्रिकेट के अलावा गिल कमाई (Shubman Gill Wealth) के मामले में भी काफी आगे निकल चुके हैं। छोटी सी उम्र में ही उनके पास करोड़ों की संपत्ति (Shubman Gill Ki Sampatti) है। आइए जानें उनकी नेटवर्थ और कमाई के जरियों (Shubman Gill Income Sources) के बारे में।
शुभमन गिल की संपत्ति (Shubman Gill Net Worth 2024)
स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) ने साल 2018 में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में डेब्यू किया था। इसके अगले साल 2019 में उन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम में कदम रखा था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आज 24 साल का यह क्रिकेटर 34 करोड़ रुपये संपत्ति का मालिक है। BCCI और IPL कॉन्ट्रैक्ट्स के अलावा गिल ब्रांड प्रमोशन के जरिए भी खूब कमाई करते हैं। वह ब्रांड एंडोर्समेंट (Brand Endorsements) के लिए करोड़ों रुपये चार्ज करते हैं। गिल मंथली करीब 66 लाख रुपये से ज्यादा, जबकि सालाना लगभग 12 करोड़ रुपये कमा लेते हैं।
शुभमन गिल घर और कार कलेक्शन
भारतीय खिलाड़ी शुभमन गिल एक लग्जरी लाइफ जीते हैं। पंजाब में उनका एक आलीशान घर (Shubman Gill House) है, जिसकी कीमत करोड़ों में बताई जाती है। गिल को महंगी गाड़ियों (Shubman Gill Cars) का भी काफी शौक है। उनके पास फिलहाल करीब 1 से डेढ़ करोड़ रुपये की कीमत वाली कार रेंज रोवर एसयूवी है। इसके अलावा उनके पास महिंद्रा थार भी है। दांए हाथ के बैटर ने रीयल स्टेट में भी निवेश किए हैं।