Kitchen Tips: इतने काम आ सकते हैं सब्जी और फलों के छिलके, सोच भी नहीं सकते आप
Ajab Gajab Tips: आज हम आपको अपने इस आर्टिकल में एक बेहतरीन टिप्स देने वाले हैं, जिसके बारे में आप कभी सोच भी नहीं सकते थे।
Skin Ke Gharelu Nuskhe: आप सभी के घरों में फल और सब्जियां रोजाना आती ही होगी, और यकीनन रोजाना इनका इस्तेमाल भी किया जाता होगा, लेकिन एक बात तो तय है कि जब भी आप फल खाते होंगे, या फिर सब्जी बनाने के लिए सब्जियां छीलते होगे, तो यकीनन इनके छिलकों को कूड़ेदान में ही फेक देते होंगे, क्योंकि आपको यह लगता है कि ये अब आपके भला किस काम आएगा, लेकिन आज हम आपको इसी से जुड़ा एक अमेजिंग ट्रिक बताने वाले हैं, जिसे जानकर आप भी हैरान रह जायेंगे। जी हां! उसके बाद तो छिलकों को कूड़ेदान में फेंकने से पहले दस बार सोचेंगे।
सब्जी और फलों के छिलकों का ऐसे करें इस्तेमाल (Skin Care Tips With Fruits Peels)
देखिए! महिलाएं अपने चेहरे की खूबसूरती बढ़ाने, या फिर उनकी केयर करने के लिए हजारों रुपए खर्च देती हैं। क्योंकि जब भी वे पार्लर जाती हैं तो फेशियल कराने में हजार रुपए आसानी से खर्चा हो जाता है, इसके अलावा घर पर भी वे महंगी महंगी क्रीम या फेसवॉश लगाती हैं, वहीं यदि हम आपसे कहें कि आप इन सब्जी और फलों के छिलकों की मदद से अपने चेहरे का ध्यान मुफ्त में रख सकती हैं तो क्या आप हमारी बात पर विश्वास करेंगे? नहीं न! लेकिन ये सच है। आइए बताते हैं कैसे।
आपको इन वेस्ट हुए सब्जी और फलों के छिलकों से ही एकदम नेचुरल फेस पैक बनाना है, जो आपकी स्किन के हीलिंग के लिए एकदम बेस्ट है। फेस पैक बनाना कैसे है इसके बारे में बताएं तो आप जब भी कोई फल या सब्जी काटते हैं तो उसके छिलकों को एक बर्तन में रखकर अच्छे से धुल लीजिए, चाहें तो आप छिलकों को अच्छी तरह से साफ करने के लिए पानी में थोड़ी देर उबाल भी सकते हैं। इसके बाद ठंडा होने पर सभी को एकसाथ मिक्सर जार में पीस लीजिए, बस इस तरह से आपका नेचुरल फेस पैक घर पर तैयार हो चुका है, जो स्किन की हीलिंग के लिए बहुत ही अच्छा है। अब इसे पूरे फेस पर अच्छे से लगाना है और कुछ समय बाद धुल लेना है। इसका इस्तेमाल करने से आपको स्किन पर एक भी रूपया खर्च करने की जरूरत नहीं पड़ेगी, फ्री में आपकी स्किन दमकती रहेगी, साथ ही आप केमिकल प्रोडक्ट के इस्तेमाल से भी बचे रहेंगे। भला इससे अच्छा स्किन की केयर करने का ट्रिक क्या हो सकता है।