Success Tips: सफलता के लिए ये टेक्निक अपनाते हैं बिजनेसमैन, एक्टर्स और क्रिकेटर्स, आप भी करें ट्राई

Success Tips: आज हम आपको एक ऐसा टेक्निक बताएंगे, जिससे आप अपने सभी सपनों को पूरा कर सकेंगे, क्योंकि ये टेक्निक बड़े से बड़े बिजनेसमैन, एक्टर्स, क्रिकेटर्स सभी लोग फॉलो करते हैं।;

Report :  Shivani Tiwari
Update:2024-05-15 08:45 IST

Success Ke Mantra  (Photo- Social Media)

Success Ke Mantra: आज के समय में हर व्यक्ति सफल होना चाहता है, लेकिन कंपटीशन इतना बढ़ गया है कि सफलता मिलना अब इतना आसान नहीं है, ये सिर्फ एक फील्ड की बात नहीं है, बल्कि हर फील्ड में ही लाखों लोग लाइन में खड़े हुए हैं। कई बार तो 100 प्रतिशत देने के बाद भी सफलता हाथ नहीं लगती। जहां कुछ लोग सरकारी नौकरी के लिए एग्जाम क्लियर करना चाहते हैं, तो कुछ लोग जॉब में इंक्रीमेंट चाहते हैं, तो वहीं कुछ लोग अच्छी नौकरी की तलाश में हैं, इसी तरह सभी का अपना अलग अलग सपना होता है, यदि आप भी अपने किसी भी बड़े से बड़े सपनों को पूरा करना चाहते हैं तो आज हम आपको एक ऐसा टेक्निक बताएंगे, जिससे आप अपने सभी सपनों को पूरा कर सकेंगे, क्योंकि ये टेक्निक बड़े से बड़े बिजनेसमैन, एक्टर्स, क्रिकेटर्स सभी लोग फॉलो करते हैं।

ये टेक्निक आपको दिलाएगी कामयाबी (Scripting with the Law of Attraction is a powerful)  

यदि आप जीवन में कुछ बड़ा करना चाहते हैं, या फिर आप जो भी करना चाहते हैं, वो सब आपको मिल सकता है, बस उसके लिए आपको थोड़ी मेहनत करनी होगी, मेहनत तो हर काम में जरूरी ही होती है और इसके साथ आपको अपने सपनों को खुद पर हावी कर देना है, जी हां! शाहरुख खान का वो वाला डायलॉग तो आपको याद ही होगा कि "इतनी शिद्दत से मैंने तुम्हें पाने की कोशिश की है, हर ज़र्रे ने मुझे तुमसे मिलाने की कोशिश की है।" ठीक ऐसा ही है, यदि आप अपने किसी भी बड़े से बड़े सपनो को पूरा करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको मेहनत के साथ ही लॉ ऑफ अट्रैक्शन की स्क्रिप्टिंग टेक्निक को फॉलो करना होगा। जी हां! ये एक ऐसी टेक्निक है, जिसे कई कामयाब लोग फॉलो करते हैं, और ये आपको भी आपके सपनों तक पहुंचाने में पूरी तरह मदद करेगी। आइए बताते हैं कि आखिरकार ये स्क्रिप्टिंग टेक्निक होती क्या है। 

Full View

क्या होती है स्क्रिप्टिंग टेक्निक(Technique Of Scripting)

कई कामयाब लोग आज भी स्क्रिप्टिंग टेक्निक को फॉलो करते हैं, न सिर्फ एक्टर्स, बल्कि डायरेक्टर्स, राइटर, फेमस लोग, बिजनेसमैन, क्रिकेटर्स जैसे कामयाब लोग स्क्रिप्टिंग टेक्निक को फॉलो करके ही कामयाब हुए हैं। अब आपको बताएं कि ये स्क्रिप्टिंग टेक्निक होता क्या है तो दरअसल इसमें अपने सभी सपनों को पेपर पर लिखना ही स्क्रिप्टिंग टेक्निक कहलाता है। इसे करने के लिए आपको एक पेपर लेना है और अपने उन सभी सपनों को लिखना है, जिसे आप पूरा करना चाहते हैं, लेकिन ध्यान रहें कि इसे लिखना ऐसे है कि जैसे आपका सपना पूरा हो गया हो। यानी कि प्रेजेंट टेंस में। हर एक चीज को डिटेल में लिखिए, फिर देखिए ये स्क्रिप्टिंग टेक्निक आपके जीवन में कैसे काम करता है। आप इस टेक्निक को किसी भी समय कर सकते हैं, लेकिन इसे करना रोजाना है, उन्हीं सपनों को फिर से लिखिए, इस तरह आप भी अपने जीवन में उन सभी चीजों को अचीव करेंगे, जो आप चाहते हैं।

Full View
Tags:    

Similar News