Sunday Motivational Quotes: रविवार के दिन की शुरुआत आराम करने और परिवार से साथ समय बिताते हुए करें, इन मोटिवेशनल कोट्स के साथ

Sunday Motivational Quotes :रविवार को आप अपने परिजनों और दोस्तों को शुभकामना सन्देश भेज सकते हैं जिससे उनका दिन हो शुभ।

Update:2024-03-03 09:00 IST

Sunday Motivational Quotes (Image Credit-Social Media)

Sunday Motivational Quotes: हर नई सुबह अपने साथ नई उम्मीदें और नई संभावनाएं लेकर आती है। वहीँ रविवार का दिन सभी के लिए बेहद ख़ास होता है। ये दिन होता है परिवार के साथ ख़ुशी और आराम से रहने का। जैसे ही रविवार को सूरज उगता है, वो न केवल दुनिया को बल्कि हमारे भीतर को भी रोशन करता है। आशा, साहस और कृतज्ञता जगाने के लिए हम आपके लिए रविवार के सकारात्मक और प्रेरणादायक सन्देश लेकर आये हैं। आइये एक नज़र डालते हैं रविवार मोटिवेशनल कोट्स पर।

रविवार मोटिवेशनल कोट्स

रविवार को रविवार ही मानिए,

कुछ इच्छाऐ परिवार की भी जानिए,

कामकाज तो जिंदगी भर का है,

कुछ अरमान दिल के भी पहचानिए,

Happy Sunday

ना किसी के अभीव में जियो

ना किसी के प्रभाव में जियो,

जिन्दगी आपकी है

बस अपने मस्त स्वभाव में जियो।

रविवार को रविवार ही मानिये कुछ इच्छाएं परिवार

की भी जानिए, काम काज तो जिंदगी भर का हैं

कुछ अरमान दिल के भी पहचानिये।

आपकी नई सुबह इतनी सुहानी हो जाए,

आपके दुःखों की सारी बातें पुरानी हो जाएं,

दे जाए इतनी खुशियां ये दिन आपको,

कि खुशी भी आपकी मुस्कुराहट की

दीवानी हो जाए। गुड मॉर्निंग संडे!

Sunday का इंतजार हमें बहुत बेसब्री से होता हैं

क्योंकि इस दिन दीदार.ऐ यार जो होता हैं

Happy Sunday

इंसान ज़िन्दगी में बहुत कुछ सीखता है

लेकिन जब तक दूसरों से प्यार करना दूसरों

को माफ़ करना और दूसरों कि इज्ज़त करना

नहीं सीख जाता तो समझ कुछ नहीं सीख पाता

जिंदगी केवल Sunday को ही खुलकर ना जाये,

अपितु हर दिन और हर क्षण खुलकर जिए।

समय और शब्द दोनो का

उपयोग लापरवाही से ना करे,

क्योंकि ये दोनो ना दुबारा आते है

न मौक़ा देते है। शुभ रविवार!

Tags:    

Similar News