Suresh Raina Love Story: काफी फिल्मी और दिलचस्प है Mr IPL सुरेश रैना की लव स्टोरी

Suresh Raina Love Story: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व और चेन्नई सुपर किंग्स के बेहतरीन खिलाड़ी सुरेश रैना में क्रिकेट के सारे फॉर्मेट से संस्यास ले लिया है।;

Update:2022-09-06 21:27 IST

Suresh Raina and His Wife Priyanka (Image: Social Media)

Suresh Raina Love Story: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व और चेन्नई सुपर किंग्स के बेहतरीन खिलाड़ी सुरेश रैना में क्रिकेट के सारे फॉर्मेट से संस्यास ले लिया है। बता दे कि टीम इंडिया के अनुभवी ऑलराउंडर सुरेश रैना ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास का आज ऐलान कर दिया है। रैना ने आज यानी मंगलवार 6 सितंबर को सोशल मीडिया पर यह जानकारी शेयर की। बता दे कि रैना ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से रिटायरमेंट का फैसला दो साल पहले 15 अगस्त 2020 को लिया था, जिस दिन उनके करीबी दोस्त और कैप्टन कूल महेंद्र सिंह धोनी ने भी संन्यास का ऐलान किया था। 

हालांकि रैना IPL का हिस्सा थे और इसी लीग में वह अक्टूबर 2021 में अबु धाबी में अपना आखिरी मैच खेले थे। बता दे कि क्रिकेट के पिच पर रैना की बैटिंग दिलचस्प तो रही ही रैना की लव स्टोरी भी काफी फिल्मी और दिलचस्प रही है। रैना ने अपनी पत्नी (जो पहले उनकी गर्लफ्रेंड रही) को प्रपोज करने के लिए 40 घंटे का लंबा सफर तय किया था। यह बात रैना ने खुद एक टीवी शो में बताई थी। रैना ने इस दौरान कहा कि, 'साल 2015 में वर्ल्ड कप के दौरान वह ऑस्ट्रेलिया में थे। जहां प्रियंका ने उन्हें बुलाया और वह इंग्लैंड को रवाना हो गए। दरअसल प्रियंका ने ही मिलने की इच्छा जाहिर की थी। इस दौरान मुझे करीब 40 घंटे का लंबा सफर तय करना पड़ा। उन्होंने बताया कि वह अपने साथ एक अंगूठी भी ले गए थे और प्रियंका को उसे पहनाकर प्रपोज किया था।


2015 में की शादी 

साल 2015 में सुरेश रैना और प्रियंका शादी के बंधन में बंधे। इस दौरान रैना ने 2015 में ऑस्ट्रेलिया में वर्ल्ड कप से लौटने के बाद प्रियंका से शादी की थी। रैना की लव स्टोरी काफी फिल्मी रही।

कौन है प्रियंका चौधरी

दरअसल रैना की पत्नी प्रियंका तेजपाल चौधरी की बेटी हैं, जो सुरेश रैना के पहले कोच रह चुके थे। बता दे कि मुरादनगर में जन्मे तेजपाल ने गाजियाबाद में कई खिलाड़ियों को ट्रेनिंग दी थी। सुरेश और प्रियंका मुरादनगर में पड़ोसी थे और दोनों के परिवार एक-दूसरे को बहुत अच्छे से जानते थे। दरअसल प्रियंका शादी से पहले तक नीदरलैंड में बैंकिंग सेक्टर में काम करती थीं। 

लंबे समय तक रहें दूर

बचपन में एक-दूसरे को अच्छे से जानने वाले यह कपल बड़े होकर बिछड़ गए। दरअसल रैना टीम इंडिया के लिए खेलने लगे, तो प्रियंका नीदरलैंड में बैंकिंग सेक्टर में जॉब करने लगीं। हालांकि इसी बीच दोनों के बीच फिर संपर्क हुआ। दोनों की फोन पर बातें हुईं और फिर बात शादी तक पहुंच गई और साल 2015 में दोनों में शादी कर ली।


रैना की अब तक का करियर

सुरेश रैना ने 18 टेस्ट, 226 वनडे और 78 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। जिसमें से रैना ने IPL में 205 मैच खेले, जिसमें 5528 रन बनाए हैं। इसके अलावा बता दे कि 35 साल के रैना ने भारत के लिए 300 से ज्यादा मैच खेले हैं। हालांकि इस दौरान वह ज्यादातर सीमित ओवरों के फॉर्मेट में ही नजर आए हैं। सुरेश रैना ने 18 टेस्ट मैचों में एक शतक और 7 अर्धशतकों की मदद से कुल 768 रन बनाए। इसके अलावा वनडे में रैना 226 मुकाबलों में 5615 रन बनाए जिसमें 5 शतक और 36 अर्धशतक शामिल हैं। रैना ने भारत के लिए 78 T20 मैच खेले और 1 शतक भी जमाया। इस दौरान रैना ने इस फॉर्मेट में 1605 रन बनाए और 13 विकेट भी लिए।

आगे भी जारी रहेगा रैना का क्रिकेट

सुरेश रैना भले ही आईपीएल और घरेलू क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं लेकिन रैना अब दुनियाभर की क्रिकेट लीगों में खेलते नजर आ सकते हैं। इस साल 10 सितंबर से होने वाली रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में रैना खेलते नजर आ सकते हैं। 


फैमिली के साथ ज्यादा समय 

सुरेश रैना का क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास लेने के फैसले ने सबको जरूर चौंका दिया है। लेकिन रैना अब अपनी फैमिली के साथ ज्यादा समय बिताना चाहते हैं। बता दे कि रैना को एक 2 साल का बेटा रियो और एक 6 साल की बेटी ग्रेसिया है। बता दे कि रैना अपनी बेटी ग्रेसिया के नाम पर एक चैरिटी फाउंडेशन भी चलाते हैं।

Tags:    

Similar News