Thoughts of Osho: ओशो कहते हैं लोग पत्थर में बसे भगवान को पूछते हैं लेकिन भगवान के रूप में मिले मां बाप को भूल जाते हैं

Thoughts of Osho: ओशो के विचार आज भी आपको सकारात्मक रूप से आगे बढ़ने में मदद करेंगे आइये एक नज़र डालते हैं उनके बताये इन विचारों पर।

Update: 2024-09-10 03:30 GMT

Thoughts of Osho (Image Credit- Social Media)

Thoughts of Osho: ओशो ने लोगों को जीवन के प्रति प्रेरित करने के लिए कई विचार दिए जिसमे उन्होंने बताया कि कैसे व्यक्ति सकारात्मक रहते हुए जीवन में आगे बढ़ सकता है। आज हम आपके लिए उनके बताये उन्ही प्रेरणा भरे विचारों में से कुछ यहाँ साझा करेंगें।

ओशो के विचार (Thoughts of Osho)

ढोंग की जिंदगी जीना एक कला है

लेकिन ढंग से जिंदगी जीने में ही मजा है !

यहां कोई भी आपका सपना पूरा करने के लिए नहीं है

हर कोई अपनी तकदीर और अपनी हकीकत बनाने में लगा है !

कोई आदमी चाहे लाखों चीजें जान ले,

चाहे वह पूरे संसार को जान ले,

मगर वह खुद को नहीं जानता है तो वह अज्ञानी है !

यहां कोई भी आपका सपना पूरा करने के लिए नहीं है

हर कोई अपनी तकदीर और अपनी हकीकत बनाने में लगा है !

संसार सुन्दर है क्योंकि इसे ईश्वर ने बनाया है

जो संसार को गंदा कहता है वह ईश्वर

का तिरस्कार करता है !

मुक्ति तब होती है जब आप अपने

भीतर के बच्चे को फिर से खोज लेते हैं !

जब तक आदमी सृजन की कला नहीं जानता

तब तक अस्तित्व का अंश नहीं बनता !

दुख पर ध्यान दोगे तो हमेशा दुखी रहोगे

सुख पर ध्यान देना शुरू करो तुम जिस

पर ध्यान देते हो वह चीज सक्रिय हो जाती है !

संसार सुन्दर है क्योंकि इसे ईश्वर ने बनाया है जो संसार

को गंदा कहता है वह ईश्वर का तिरस्कार करता है !

अतीत का अनावश्यक रूप से बोझ न लें

आपके द्वारा पढ़े गए अध्यायों को बंद करते जाएं

बार-बार वापस जाने की जरूरत नहीं है !

सत्य ऐसी कोई चीज नहीं है जिसे बाहर खोजा जाय

यह भीतर महसूस की जाने वाली चीज है !

अनुभव से मत डरे, क्योंकि आपके पास जितना अधिक

अनुभव होगा, आप उतने ही अधिक परिपक्व होंगे !

श्रेष्ठ का दर्जा पाने के लिए ज्ञान और सम्मान

दोनों का होना अति महत्वपूर्ण है !

जब मैं कहता हूं कि आप देवी देवता हैं तो मेरा मतलब है

कि आप में अनंत संभावनाएं हैं, आपकी क्षमताएं अनंत हैं !

लोग पत्थर में बसे भगवान को पूछते हैं लेकिन भगवान के रूप

में मिले मां बाप को भूल जाते हैं यही आज की सच्चाई है ! 

Tags:    

Similar News