Thursday Motivational Quotes: गुरूवार के दिन भेजिए अपने प्रियजनों को सकारात्मक विचार, दिन को बनाइये शुभ

Thursday Motivational Quotes: गुरूवार का दिन समर्पित है भगवान् विष्णु को ऐसे में उनके आशीर्वाद के साथ कीजिये इस दिन की सकारात्मक शुरुआत।;

Update:2024-03-07 10:43 IST

Thursday Motivational Quotes (Image Credit-Social Media)

Thursday Motivational Quotes: गुरुवार का दिन आते ही वीकेंड की दस्तक भी आने लगती है। ऐसे में हमें सकारात्मक सोच के साथ सप्ताह में आगे बढ़ना चाहिए। हर चुनौती के लिए हमको तैयार रहने की भी ज़रूरत है। आज हम आपके लिए कुछ ऐसे ही मोटिवेशनल कोट्स लेकर आये हैं। आइये एक नज़र डालते हैं गुरूवार के कुछ मोटिवेशनल कोट्स पर।

गुरूवार मोटिवेशनल कोट्स

दुनिया में सबका दिन

चोबीस घण्टे का है….

जिन्हें सफल होना होता है

वो इसी का सदुपयोग करना

सीख लेते हैं।

शुभ गुरुवार, आपका दिन मंगलमय हो।

जब आँखों में अरमान लिया,

मंजिल को अपना मान लिया,

है मुश्किल क्या आसान क्या

जब ठान लिया तो ठान लिया।

ख्वाहिशों का कैदी हूँ मैं,

मुझे हकीकतें सजा देती है,

आसान चीजों का शौक नहीं

मुझे मुश्किलें ही मजा देती है.

रूकावटे आती है सफलता की राह में

यह कौन नहीं जानता

फिर भी वह मंजिल पा ही लेता है

जो हार नहीं मानता।

ईश्वर के दर्शन और मित्र के मार्गदर्शन

दोनों ही जीवन को प्रकाशित कर देते है.

जहाँ सज्जन होते है, वहाँ संवाद होता है,

जहाँ दुर्जन होते है, वहाँ विवाद होता है.

जब भी जवाब दो लाजवाब दो,

वरना अपनी ख़ामोशी सामने वाले पर लाद दो.

जीवन आपको वो नहीं देता

जो आपको चाहिए,

बल्कि आपको वो मिलता है

जिसके आप काबिल है.

जब “Why” क्लियर होता है

कि क्यों करना है,

तो “How” कैसे करना है

इसका रास्ता अपने आप मिल जाता है.

खुद से जीतने की जिद है,

मुझे खुद को ही हराना है,

मैं भीड़ नहीं हूँ दुनिया की

मेरे अंदर इक जमाना है.

अपने आप कुछ नहीं होगा,

कुछ तो करना पड़ेगा

जीतने के लिए आपको

थोड़ा तो लड़ना पड़ेगा।

दो शब्द ही कहो

लेकिन प्रभावी होने चाहिए,

शब्द शांत ना रहे

लोगो पर हावी होने चाहिए।

ठहरों मत अपने जूनून को उफान दो,

वक़्त आ गया है अपने सपने को उड़ान दो.

ये समय विपरीत है तो क्या हुआ टल जाएगा,

सूर्य कितना ही चमक ले सांझ तक ढल जायेगा।

जिंदगी का सबसे कठिन काम है

स्वयं को पढ़ना, लेकिन प्रयास अवश्य करें।

संगत में शुद्ध विचार

और पंगत में शुद्ध आहार न हो

तो छोड़ देने में ही बुद्धिमानी है।

प्रसन्नता ही एकमात्र ऐसा इत्र है,

जिसे आप दूसरों पर छिड़कते है

तो कुछ बूंदें आप पर भी पड़ती है।

जो पिता के पैरों को छूता है,

वो कभी गरीब नहीं होता

जो माँ के पैरों को छूता है

वो कभी बदनसीब नहीं होता।

संसार में केवल मनुष्य ही

एकमात्र ऐसा प्राणी है,

जिसका जहर और मिठास

उसके दांतों में नहीं,बातों में है। 

Tags:    

Similar News