वेलेंटाइन वीक: आज है रोज डे, ऐसे मैसेज भेजकर करें विश
इस दिन एक और जहां कपल्स एक दूसरे को अपनी पसंद का गुलाब देते हैं, वहीं सोशल मीडिया पर भी मैसेज की धूम रहती हैं। कपल्स अपनी भावनाओं को मैसेज के जरिए भी बयां करते हैं। हम आपको कुछ ऐसे मैसेज बताने जा रहे हैं जिसे भेजकर रोज डे विश किया जा सकता है।
लखनऊ: आज से वेलेंटाइन वीक शुरू हो गया है। प्रेमी प्रेमिकाओं के लिए यह सप्ताह बहुत ही खास माना जाता है। वेलेंटाइन वीक का पहला दिन यानी रोज डे काफी खास होता है। इस दिन कपल्स एक दूसरे को लाल रंग का गुलाब देकर अपने प्यार का इजहार करते हैं।
ये भी पढ़ें— इंतजार खत्म! आ गया वेलेंटाइन वीक, रोज डे से हो रहा शुरू
इस दिन एक और जहां कपल्स एक दूसरे को अपनी पसंद का गुलाब देते हैं, वहीं सोशल मीडिया पर भी मैसेज की धूम रहती हैं। कपल्स अपनी भावनाओं को मैसेज के जरिए भी बयां करते हैं। हम आपको कुछ ऐसे मैसेज बताने जा रहे हैं जिसे भेजकर रोज डे विश किया जा सकता है।
|| एक गुलाब मेरी तरफ से - दूसरी गुलाब के लिए || (Happy Rose Day)
|| मैं चाहता था कि उस को गुलाब पेश करूँ - वो ख़ुद गुलाब था उस को गुलाब क्या देता || (Happy Rose Day)
|| ये रोज उनके लिए जो मिलते नहीं रोज-रोज, मगर याद आते हैं रोज रोज || (Happy Rose Day)
|| जिसे पाया ना जा सके वो ख्वाब हो तुम - मेरी जिंदगी का पहला ख्वाब हो तुम
कोई कुछ भी कहे लेकिन…, मेरी ज़िन्दगी का एक खूबसूरत गुलाब हो तुम|| (Happy Rose Day)
ये भी पढ़ें— वेलेंटाइन डे पर लखनऊ की सड़कों पर दिखा इन हसीनाओं का जलवा
गुलाब के फूल कई रंग के होते हैं जिनमें लाल रंग के गुलाब का इस्तेमाल सबसे ज्यादा प्यार का इजहार करने के लिए किया जाता है। लेकिन कई लोगों में यह भी दुविधा होती है कि वह कौन से रंग का गुलाब अपने प्रेमी को भेंट करें। तो आइए जानते हैं किस रंग के फूल का क्या महत्व है-
रेड रोज: यह रंग प्यार और किसी के प्रति आकर्षण व मनोवेग के इजहार के लिए किया जाता है। जैसे किसी को 'आई लव यू' बोलना है तो रेड रोज देकर ही बोलते हैं।
पिंक रोज: पिंक रोज किसी की कृपा या उसके महत्व को मानने के रूप में दिया जाता है। यह एक खुशी का इजहार भी होता है।
येलो रोज: येलो रोज यानी पीले रंग का गुलाब दोस्ती का प्रतीक होता है। इसका इस्तेमाल फ्रेंडशिप जताने या दोस्ती कायम रखने के इजजार के रूप में किया जाता है।
ये भी पढ़ें— तस्वीरों में देखिये लखनऊ में कल से लगातार हो रही बारिश से बढ़ी ठंड
व्हाइट रोज: सफेद रंग का गुलाब शांति और एकता का प्रतीक है। पश्चिमी देशों की शादियों में लोग ज्यादातर सफेद रंग के गुलाब का ही इस्तेमाल करते हैं।
वेलेंटाइन वीक लिस्ट
7 फरवरी- रोज डे
8 फरवरी- प्रपोज डे
9 फरवरी- चॉकलेट डे
10 फरवरी- टेडी डे
11 फरवरी : प्रॉमिस डे
12 फरवरी- हग डे
13 फरवरी- किस डे
14 फरवरी- वेलेंटाइन डे।