Top 7 Most Beautiful IPS: बेहद खूबसूरत हैं ये IPS ऑफिसर्स, एक तो कर चुकीं हैं बॉलीवुड में काम
Top 7 Most Beautiful IPS Officers:आज हम आपको कुछ ऐसी महिला आईपीएस ऑफिसर्स से मिलवाने जा रहे हैं जो बला की खूबसूरत तो हैं हीं साथ ही बेहद निडर और साहसी भी हैं।
Top 7 Most Beautiful IPS Officers: आज देश भले ही लड़कियों की सुरक्षा को लेकर चिंतित है लेकिन वहीँ देश की सुरक्षा में लड़कियां बिलकुल भी पीछे नहीं हैं। ऐसे में कुछ ऐसी आईपीएस ऑफिसर्स हैं जो न सिर्फ देश की सुरक्षा में आगे हैं बल्कि वो ख़ूबसूरती में भी किसी से कम नहीं हैं। ऐसे में आज हम कुछ बेहद खूबसूरत महिला आईपीएस अधिकारीयों की लिस्ट लेकर आये हैं। साथ ही उनकी कहानी किसी के लिए भी प्रेरणा बन सकती है।
टॉप 7 महिला आईपीएस अधिकारी
1 - नवजोत सिमी (IPS Navjyot Simi)
आईपीएस अफसर नवजोत सिमी जितनी खूबसूरत हैं उनकी सफलता की कहानी उतनी ही दिलचस्प है। दरअसल उन्होंने डॉक्टरी छोड़कर यूपीएससी की तैयारी शुरू की थी। वहीँ उनका ये फैसला सही भी रहा क्योंकि उन्होंने परीक्षा में ऑल इंडिया 735वीं रैंक हासिल करी और वो आईपीएस अफसर बन गईं। आपको बता दें कि वो फिलहाल बिहार के रोहतास जिले में स्थित डेहरी ऑन सोन में एसीपी के पद पर कार्यरत हैं। वो सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहतीं हैं और अपनी प्रोफ़ेशनल और प्राइवेट लाइफ की झलक देतीं रहतीं हैं।
2 - अंशिका वर्मा (IPS Anshika Verma)
उत्तर प्रदेश की रहने वाली अंशिका वर्मा की ख़ूबसूरती का भी जवाब नहीं। इतना ही नहीं उन्हें यूपी कैडर की सबसे खूबसूरत IPS अफसर होने का भी टैग हासिल है। उन्होंने दूसरे एटेम्पट में ही यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा पास कर ली थी। वो भी बिना किसी कोचिंग क्लासेज के। उन्होंने ये सफलता पाने के लिए खूब मेहनत की। देशभर में उन्होंने 136 रैंक हासिल हुई की थी। अंशिका फिलहाल गोरखपुर में पोस्टेड हैं।
3 - मरिन जोसेफ (IPS Merin Joseph)
देश के लिए मरिन जोसेफ ने कई बार अपनी जान पर खेलकर मुजरिमों को पकड़ा है। वो काफी निडर और साहसी है और उन्होंने ये कई बार साबित भी किया है। उनका नाम तब खूब चर्चा में आया था जब वो सऊदी अरब से एक ऐसे आरोपी को पकड़कर भारत लाईं जिसने एक बच्ची के साथ दुष्कर्म किया था। वो केरल के एर्नाकुलम में कई सालों से पोस्टेड हैं।
4 - IPS संजुक्ता पराशर (IPS Sanjukta Parashar)
आईपीएस अधिकारी संजुक्ता पराशर भी हमारी इस लिस्ट में शामिल हैं। आपको बता दें कि इन्हे आयरन लेडी ऑफ़ असम कहा जाता है। सिविल सर्विसेज एग्जाम में ऑल इंडिया 85 वीं रैंक हासिल की थी। उन्होंने अपनी पढ़ाई दिल्ली से पूरी की थी। आईपीएस अधिकारी के तौर पर उन्होंने शुरुआत में मेघालय-असम कैडर को चुना था। फिलहाल इस समय वो असम पुलिस में महानिरीक्षक (आईजी) का पद पर तैनात हैं।
5 - पूजा यादव (IPS Pooja Yadav)
मूल रूप से हरियाणा की रहने वाली आईपीएस अधिकारी पूजा यादव 2018 के बैच की आईपीएस हैं। पूजा यादव बेहद खूबसूरत हैं। इसके साथ साथ व जर्मनी और कनाडा में भी काम कर चुकी हैं। फिलहाल उनकी पोस्टिंग मोरादाबाद हैं तैनात हैं।
6 - सिमला प्रसाद (IPS Simala Prasad)
आईपीएस अधिकारी सिमला प्रसाद नक्सली प्रभावित क्षेत्रों में अपने बेबाक अंदाज़ के लिए जानी जातीं हैं। वो अपने कॉलेज के दिनों में गोल्ड मेडलिस्ट भी रहीं हैं। उन्होंने अपनी शिक्षा भोपाल से पूरी की। वो बॉलीवुड में भी काम कर चुकीं हैं। उन्होंने भी बिना कोचिंग का सहारा लिए यूपीएससी परीक्षा पास की है। उन्होंने साल 2017 में आई फिल्म 'अलिफ' और साल 2019 में आई फिल्म 'नक्कश' में अभिनय भी किया है।
7 - शालिनी अग्निहोत्री (IPS Shalini Agnihotri)
आईपीएस अफसर शालिनी अग्निहोत्री ने यूपीएससी परीक्षा बिना तैयारी के ही पास की थी वहीँ जिसके बाद वो आईपीएस अधिकारी बनी। वो बेहद खूबसूरत भी हैं। वो एसपी कांगड़ा हैं वहीँ उनके तबादले को लेकर खबर आ रही थी जिसपर सुप्रीम कोर्ट ने फिलहाल रोक लगा दी है।