Best Makeup Tips: दिखना चाह रही सबसे खूबसूरत, तो ऐक्ट्रेस अलाया से लें परफेक्ट मेकअप के लिए इंस्पिरेशन

Best Makeup Tips: बॉलीवुड स्टार कार्तिक आर्यन और एक्ट्रेस अलाया फर्नीचरवाला काफी सुर्खियों में छाए हुए हैं। वजह हैं उनकी रिसेंटली रिलीज हुई फिल्म Freedy।;

Report :  Anupma Raj
Update:2022-12-04 07:19 IST

Alaya Furniturewalla (Image: Social Media)

Alaya Furniturewalla Makeup Tips: बॉलीवुड स्टार कार्तिक आर्यन (Kartik Aryan) और एक्ट्रेस अलाया फर्नीचरवाला (Alaya Furniturewalla) काफी सुर्खियों में छाए हुए हैं। वजह हैं उनकी रिसेंटली रिलीज हुई फिल्म Freedy। फ्रेडी में दोनों की एक्टिंग को लोगों ने खूब सराहा है। कार्तिक एक ओर जहां साइको डेंटिस्ट के किरदार के रोल में नजर आएं वहीं अलाया भी काफी बेहतरीन लगी हैं। अलाया ने अपनी एक्टिंग के साथ साथ अपने लुक्स के कारण भी फैंस के दिलों पर छा गई हैं।अलाया की तरह आप भी परफेक्ट मेकअप चाहती हैं तो उनसे इंस्पिरेशन ले सकती हैं। आइए नजर डालते हैं अलाया के कुछ परफेक्ट मेकअप लुक्स पर:

Alaya के इन मेकअप टिप्स को करें फॉलो

हैवी इयररिंग विथ ओपन हेयर

अलाया ने इस एथनिक ड्रेस पर हैवी इयररिंग कैरी किया है और अपने बालों को खुला रखा है। माथे पर बिंदी लगाकर अलाया ने अपने इस लुक को कंप्लीट किया है।

Alaya Furniturewalla ethnic makeup

कानों में छोटा इयररिंग पहना है। Alaya का यह लुक किसी भी ट्रेडिशनल ऑकेजन के लिए बेस्ट है।

ट्राइएंगल इयररिंग विथ कर्ली हेयर

Alaya इस लुक में बेहद ग्लैमरस लग रही हैं। अलाया ने कानों में ट्राइएंगल इयररिंग डाल रखा है और बालों को हल्का कर्ल किया है।

Alaya Furniturewalla nude makeup

Alaya का यह लुक किसी भी फंक्शन, कॉलेज या ऑफिस के लिए बेस्ट लुक है।

हाई पोनीटेल विथ न्यूड लिपस्टिक

Alaya का यह लुक काफी किलर है। अलया ने ब्लैक आउटफिट पर हाई पोनीटेल हेयरस्टायल किया है और न्यूड लिपस्टिक रखा है।

Alaya Furniturewalla high ponytail look

Alaya इस लुक में काफी हॉट लग रही हैं। आप भी अलाया की तरह इस लुक को कैरी कर कॉलेज या हैंगआउट के लिए बेस्ट लुक अपना सकती हैं। आपको यह काफी हॉट और बोल्ड लुक देगा।

चोकर्स, पर्ल इयररिंग विथ बन हेयरस्टाइल

Alaya ने एथनिक ड्रेस पर गले में चोकर्स, कानों में पर्ल ईयररिंग डाला है और बन हेयरस्टाइल बनाया है। अलाया का यह लुक काफी खूबसूरत लग रहा है।

Alaya Furniturewalla heavy makeup look

अलाया ने पर्ल ज्वेलरी पहना है। आप भी शादी फंक्शन या मेंहदी फंक्शन में इस लुक को ट्राई कर सकती हैं। यह लुक आपको परफेक्ट और कंप्लीट लुक देगा। 


Tags:    

Similar News