Muharram 2024: 17 जुलाई को मुहर्रम पर लखनऊ में कहाँ कहाँ रास्ते रहेंगे बंद, कैसे होगा ट्रैफिक डाइवर्ट

Muharram 2024: 17 जुलाई 2024 को मुहर्रम है ऐसे में उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में ट्रैफिक को डाइवर्ट किया जायेगा, जान लीजिये कि इस दिन आपको कहाँ से होकर नहीं जाना है।;

Newstrack :  Network
Update:2024-07-14 10:31 IST

Muharram 2024 (Image Credit-Social Media)

Muharram 2024: 17 जुलाई को मुहर्रम के मौके पर उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में कुछ रास्तों से आप नहीं जा पाएंगे। साथ ही अगर आप भी लखनऊ में रहते हैं तो जान लीजिये कि आपको किस रास्ते से होकर जाना होगा और ट्रैफिक को कैसे डाइवर्ट किया जायेगा। तो अगर आप भी इस दिन घर से निकलेंगे तो इस लिस्ट को देखकर ही जाएं।

मुहर्रम पर ये रास्ते रहेंगे बंद (Traffic Diversion On Muharram 2024)

मुहर्रम पर जुलूस रुमीगेट पुलिस चौकी चौक, घंटाघर तिराहा, शीश महल, सतखण्डा तिराहा और रईस मंजिल होते हुए ठाकुरगंज के छोटा इमामबाड़ा तक जाएगा। इस जुलूस के चलते शाम 5 बजे जुलूस के समाप्त होने तक ट्रैफिक डायवर्जन रहेगा। आइये एक नज़र डाल लेते हैं ट्रैफिक डायवर्ज़न पर।

  • सीतापुर रोड से आने वाला ट्रैफिक डालीगंज रेलवे क्रासिंग से पक्का पुल होते हुए बड़ा इमामबाड़ा की ओर नहीं जा पायेगा। इसके लिए आपको डालीगंज क्रॉसिंग से 8 नंबर चौराहा होते हुए आईटी चौराहा होते हुए आगे जाना होगा।
  • हरदोई रोड से आने वाला ट्रैफिक कोनेश्वर चौराहा से घंटाघर नहीं जा पायेगा। इसके लिए आप चौक मेडिकल क्रास (कमला नेहरू) होते हुए जा पायेंगें।
  • कैसरबाग से सीतापुर रोड की ओर जाने वाला ट्रैफिक पक्कापुल की ओर नहीं जा पायेगा। इसे डालीगंज पुल के दाहिने आईटी चौराहा, कपूरथला चौराहा, मड़ियांव होते हुए जाने दिया जायेगा।
  • लखनऊ ट्रैफिक पुलिस के अनुसार कैसरबाग से हरदोई रोड की ओर जाने वाले ट्रैफिक को पक्का पुल की ओर नहीं जाने दिया जायेगा। इन्हे शाहमीना तिराहे से बाएं ओर मेडिकल कॉलेज, चौक, कोनेश्वर होते हुए जाने दिया जायेगा।
  • हुसैनाबाद की ओर जाने वाला ट्रैफिक हुसैनाबाद (रामगंज) तिराहा से छोटा इमामबाड़ा होते हुए घंटाघर की ओर नहीं जा पाएंगे। इन्हे हुसैनाबाद तिराहा से तहसीनगंज तिराहा होते हुए जाना होगा। वहीँ ट्रैफिक तहसीनगंज तिराहा से हुसैनाबाद नहीं जा पायेगा।
  • चौक चौराहे से खुन-खुन जी गर्ल्स डिग्री कॉलेज होते हुए नींबू पार्क तिराहा (रूमी गेट चौकी चौराहा) की ओर भी रास्ता बंद रहेगा। चौक चौराहे से मेडिकल क्रॉस (कमला नेहरू) होते हुए मेडिकल कॉलेज चौराहा या कोनेश्वर होकर आप जा सकते हैं।
  • वहीँ नींबू पार्क फ्लाईओवर से उतरने वाला ट्रैफिक रूमी गेट की ओर नहीं जा पायेगा। इसे चौक चौराहा, ठाकुरगंज होकर या चरक चौराहा होते हुए पास दिया जायेगा।
  • शाहमीना तिराहा से पक्कापुल होते हुए बड़े इमामबाड़े की ओर ट्रैफिक नहीं जा पायेगा इसे मेडिकल कॉलेज चौराहा, मेडिकल क्रॉस (चरक) चौराहा, चौक, कोनेश्वर या डालीगंज पुल चौराहा से दाहिने आईटी चौराहा होकर जाना होगा।
  • इसके साथ ही नींबू पार्क (रूमी गेट चौकी चौराहा) से ट्रैफिक बड़ा इमामबाड़ा या घंटाघर, छोटा इमामबाड़ा की ओर नहीं जा सकता इसे डिकल क्रॉस (चरक) चौराहा या बंधा रोड नया पक्का पुल होकर डाइवर्ट किया जायेगा।
  • वहीँ नए पक्के पुल से बंधा तिराहे से पक्का पुल चौराहे की ओर किसी भी तरह का ट्रैफिक नहीं जा पायेगा इसे नया पक्का पुल को पार करके खदरा होते हुए डाइवर्ट किया जायेगा।
  • नक्खास तिराहा से विक्टोरिया स्ट्रीट की ओर ट्रैफिक नहीं जा सकता। इसे रकाबगंज पुल पार करके जाना होगा।
  • मेडिकल क्रॉस (चरक) चौराहा से ट्रैफिक नक्खास तिराहा (विक्टोरिया स्ट्रीट) या फूलमंडी, नींबू पार्क (रूमी गेट चौकी) चौराहे की ओर आगे नहीं बढ़ पायेगा। इसे मेडिकल कॉलेज, रकाबगंज पुल या चौक चौराहा, कोनेश्वर चौराहा की तरफ डाइवर्ट किया जायेगा।
  • कुड़िया घाट रोड तिराहा (नया पुल ढाल) से नीबू पार्क (रूमी गेट चौकी) चौराहे की ओर ट्रैफिक नहीं जा पायेगा इसे बंधा रोड या नया पक्का पुल होते हुए रास्ता दिया जायेगा।
  • जुलूस के दौरान ट्रैफिक को पक्कापुल चौराहे से बड़ा इमामबाड़ा, रूमी गेट चौराहा, घंटाघर तिराहा से छोटा इमामबाड़ा तक पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिया जायेगा। 
Tags:    

Similar News