Tuesday Motivational Quotes in Hindi: मंगलवार के दिन रहिये सकारातमक, सभी को फॉरवर्ड करिये इन संदेशों को

Tuesday Motivational Quotes in Hindi: आज हम आपके लिए कुछ काफी प्रेरणा से भरे मंगलवार मोटिवेशनल कोट्स लेकर आये हैं। इन्हे आप खुद पढ़िए और अपने दोस्तों और परिवार के सदस्यों के साथ भी शेयर करिये जिससे उनके मन में सकरात्मकता का संचार होगा।;

Update:2023-06-20 08:04 IST
Tuesday Motivational Quotes in Hindi (Image Credit-Social Media)

Tuesday Motivational Quotes in Hindi: मंगलवार सप्ताह का वो दिन है जब आप पूरी तरह से आगे की ओर बढ़ने की कोशिश में जुट जाते हैं। जहाँ एक तरफ सोमवार से काम की नई शुरुआत होती है वहीँ मंगलवार, सप्ताह का वो दिन होता है जब आप अपने जीवन को आगे बढ़ने और चुनौतियों का सामना करने के लिए पूरी तरह से तैयार कर रहे होते हैं। वहीँ अगर इस दौरान आप ये महसूस हो कि आगे बढ़ना थोड़ा कठिन हो रहा है तो ऐसे में हम आपके लिए यहाँ कुछ मंगलवार मोटिवेशनल कोट्स लेकर आये हैं जो आपको नई चुनौतियों से सामना करना सिखाएंगे।

मंगलवार मोटिवेशनल कोट्स

आज हम आपके लिए कुछ काफी प्रेरणा से भरे मंगलवार मोटिवेशनल कोट्स लेकर आये हैं। इन्हे आप खुद पढ़िए और अपने दोस्तों और परिवार के सदस्यों के साथ भी शेयर करिये जिससे उनके मन में सकरात्मकता का संचार होगा।

1. मुश्किलें जिंदगी में आती रहेंगी बस उनसे
डट कर सामना करना आपको
करते रहना होगा। – Happy Tuesday

2. ज़िन्दगी में दो लोगो से डोर रहेना
एक मसरूफ और दूसरा मगरूर
क्यू के मसरूफ अपनी मर्ज़ी से बात करते है
और मगरूर अपने मतलब के लिए याद करते हैं

3. दुनिया रचने वाले को भगवान कहते हैं,
और संकट हरने वाले को हनुमान कहते हैं ।।
सुप्रभात शुभ मंगलवार ।।

4. आपका हर सपना पूरा होगा अगर
आपका हर संकल्प दृड़ होगा।
– Happy Tuesday

5. जो तुम्हारी क़दर नहीं करता तुम
उसकी उअर भी जायदा क़दर करो
क्यू के ज़िन्दगी के किसी भी
मोड़ पर उससे तुम्हारी क़दर का एहसास ज़रूर होगा

6. आपके चेहरे की मुस्कुराहट कभी
कम ना हो बस यही दुआ करते हैं
हम ईश्वर से। – Happy Tuesday

7. समय की बर्बादी करना हर शक्श जानता हैं
पर समय का सही उपयोग करना
बहुत कम लोग जानते है।
– शुभ मंगलवार

8. जो लोग मदद कर के अहसान जताते हैं
उनसे मदद लेना ही सबसे बड़ा जुर्म होता है।
– शुभ मंगलवार

9. ये दुनिया जो रचे वो भगवान हैं,
संकट जो दूर करे वो हनुमान हैं,
जिससे रूठे ये सारा संसार हैं,
बजरंगी करते उससे प्यार हैं ।।
सुप्रभात शुभ मंगलवार ।।

10. लोग कहते है किरदार पे बात
आजाये तो सफाई देना ज़रूरी हो जाता है,
में कहता हूँ किरदार पे बात
आजाये तो बात ही ख़तम हो जाती है।
शुभ मंगलवार!

Tags:    

Similar News