Vastu Tips: वास्तु के अनुसार घर में किस दिशा में रखना चाहिए तिजोरी
वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में कौन–सा स्थान कहा होना चाहिए ,हम ये तो देखते ही है । साथ ही वास्तु के हिसाब से घर की चीजे कहां और किस दिशा में होनी चाहिए हमे इस पर विचार करनी चाहिए।
Vastu Tips: वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में कौन–सा स्थान कहा होना चाहिए ,हम ये तो देखते ही है । साथ ही वास्तु के हिसाब से घर की चीजे कहां और किस दिशा में होनी चाहिए हमे इस पर भी विचार करनी चाहिए। अगर घर के चीजों को सही दिशाएं में रखते हैं तो आपको कभी धन की कमी नहीं होती और साथ ही आप तरक्की की ओर बढ़ते है लेकिन अगर आप चीजों को गलत दिशा में रखते हैं तो आपको आर्थिक तंगी का सामना करना पर सकता है और साथ ही मेहनत करने के बाद भी आपको मनचाहा परिणाम मिलने में कई प्रकार की बाधाएं आती हैं। आज हम आपको कुछ ऐसी ही जरूरी बाते बताने वाले हैं जो की वास्तु शास्त्र के अनुसार होनी चाहिए जिसे आपको कभी आर्थिक तंगी ना हो और आप हमेशा नकारात्मक प्रभाव से दूर रहे। हम बात कर रहे तिजोरी की। आइए जानते हैं घर के किस दिशा में तिजोरी का होना शुभ होता है।
घर में तिजोरी का किस दिशा में रखना होता है शुभ–
वास्तु के हिसाब से उत्तर दिशा भगवान कुबेर की होती है। कभी भी अपने घर या दुकान की तिजोरी की स्थापना दक्षिण–पश्चिम दिशा में करनी चाहिए। लेकिन ध्यान रहे तिजोरी का दरवाजा हमेशा उत्तर दिशा में खुलनी चाहिए।
कहां रखनी चाहिए तिजोरी
वास्तु शास्त्र के अनुसार कभी भी अपनी तिजोरी को किचन, स्टोर रूम या खुले में ना रखे। अपनी तिजोरी को हमेशा छुपा कर रखे ,जिसे आप या आपके परिवार को छोड़ कर कोई और ना देख सके।
रंगों का भी रखे ध्यान
आप अपने तिजोरी को खाली ना छोड़े। साथ ही आप इस बात का ध्यान रखे की आपके घर का कोई भी पर्स या कैश बॉक्स खाली ना हो, अगर आपके घर की तिजोरी, कैश बॉक्स, पर्स, वॉलेट खाली रहती है तो यह दरिद्रता का वास माना जाता है।काम से कम 1 रुपया भी अपने तिजोरी ,पर्स, में जरूर रखें।