Virat Kohli House: किसी महल से कम नहीं कोहली और अनुष्का शर्मा का बंगला, देखें Inside Photos

Virat Kohli Anushka Sharma House: भारतीय क्रिकेट टीम के बेहतरीन खिलाड़ी विराट कोहली (Virat Kohli) और उनकी पत्नी बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma)का घर किसी बंगला से कम नहीं है। .;

Written By :  Anupma Raj
Update:2022-08-27 21:08 IST

Virat Kohli Anushka Sharma (Image: Social Media)

Virat Kohli Anushka Sharma House: भारतीय क्रिकेट टीम के बेहतरीन खिलाड़ी विराट कोहली (Virat Kohli) और उनकी पत्नी बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma)का घर किसी बंगला से कम नहीं है। अक्सर विरुष्का अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़ी चीज़ों को अपने फैंस के साथ सोशल मीडिया के जरिए शेयर करते रहते हैं। इस दौरान कई बार विरूष्का के घर की पिक्चर्स भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो जाती है।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bangalore) के बल्लेबाज कोहली का लाइफस्टाइल भी उतना ही रॉयल है, जितना की कोहली का खेलने का अंदाज रॉयल है। आज हम बात करेंगे कोहली और अनुष्का शर्मा के बंगला की, जो बेहद आलीशान है। बता दे कि टीम इंडिया के खिलाड़ी विराट कोहली ने दिल्ली के पास गुरुग्राम में एक आलीशन घर बनवाया है। इससे पहले कोहली दिल्ली के पश्चिम विहार में रहते थे। दिल्ली के पास गुरुग्राम में स्थित विराट कोहली के इस आलीशान घर का दाम करीब 80 करोड़ रूपए हैं। कोहली जब इस आलीशान घर में शिफ्ट हुए थे तो उन्होंने अपने सभी टीम साथियों को बड़ी पार्टी दी थी। बता दे कि विराट कोहली और अनुष्का शर्मा के पास कुल 12 सौ करोड़ रुपए की प्रॉपर्टी है, जिसमें उनका मुंबई का घर, गुरुग्राम का घर और हरियाणा में भी कुछ प्रॉपर्टी शामिल है। गुड़गांव के अलावा मुंबई में विरुस्का का 34 करोड़ से ज्यादा का एक शानदार घर है। आइए देखते हैं कोहली और अनुष्का शर्मा के गुडगांव वाले घर की Inside Photos: 


विरूष्क का यह घर गुड़गांव डीएलएफ सिटी फेज-1 के ब्लॉक सी में स्थित है। बता दे कि यह घर 500 गज में बना हुआ है। इस घर को विराट कोहली ने एक खास इंटीरियर डिजाइनिंग कंपनी से डिजाइन करवाया है। 


कोहली के इस आलीशान घर में स्विमिंग पूल, जिमआदि जैसी तमाम आधुनिक सुख सुविआएं हैं। 


जब भी विराट, अनुष्का और वामिका (Vamika) गुडगांव आते हैं तो इसी घर में रहते हैं। बता दे कि इस घर की नेम प्लेट पर कोहली लिखा हुआ है।


500 गज के इस घर में वामिका के लिए एक स्पेशल टॉय रूम भी बनाया गया है।


टीम इंडिया के इस स्टार खिलाड़ी के पास दिल्ली में अपना खुद का एक रेस्टोरेंट भी है। विराट के इस रेस्टुरेंट में जापानी से लेकर साउथ अमेरिकन सहित कई तरह के फूड आइटम मिलते हैं।


अगर काम की बात करें तो जल्द ही एशिया कप होने वाले है, जिसमें टीम इंडिया और पाक टीम आमने सामने होंगी। वहीं अनुष्का शर्मा की बात करें तो अनुष्का लंबे समय बाद जल्द ही भारतीय महिला क्रिकेट टीम (Indian Women Cricket Team) की बेहतरीन खिलाड़ी झूलन गोस्वामी (Jhulan Goswami) पर बनने वाली बायोपिक चकदा एक्सप्रेस में झूलन गोस्वामी का किरदार निभाती नजर आएंगी। 

Tags:    

Similar News