Winter Fashion Hacks: फेवरेट स्वेटर पर आ गए हैं रोएं? इन तरीकों से करें मिनटों में रिमूव
Ways To Remove Lint: अगर आपके भी ऊनी कपड़ों में रोएं निकल आए हैं तो समय है इन हैक्स को यूज करने का। इन ट्रिक्स से आपके कपड़ों से रोएं मिनटों में निकल जाएंगे। यहां जानें।
Winter Fashion Hacks In Hindi: सर्दियों के मौसम में हम खुद को ठंड से बचाने के लिए ऊनी स्वेटर, जैकेट्स और शॉल पहनते हैं। लेकिन अगर इनके रखरखाव पर ध्यान ना दिया जाए तो फिर ऊनी कपड़ों पर रोएं (Uni Kapde Se Roye Kaise Hataye) आने लगते हैं। गलत तरीके से धोने, स्वेटर पहनकर सो जाने से रोएं आने के चांस काफी बढ़ जाते हैं, जो देखने में बिल्कुल भी अच्छे नहीं लगते। इससे नए स्वेटर्स का लुक भी खराब हो जाता है, फिर इसे आप बाहर नहीं पहन पाते हैं। लेकिन हम आपके लिए आज कुछ ऐसे हैक्स लेकर आए हैं, जिससे आप आसानी से ऊनी कपड़ों से रोएं निकाल (Uni Kapde Se Roye Hatane Ke Tarike) सकते हैं। आइए जानें इन तरीकों को।
ऊनी कपड़ों से रोएं निकालने के तरीके (Ways To Remove Lint From Woolen Clothes)
1- टेप का करें इस्तेमाल (Sticky Tape)
अगर आप अपने स्वेटर से रोएं निकालना चाहते हैं तो स्टिकी टेप का इस्तेमाल कर सकते हैं। मोटे स्टिकी टेप का ग्लू काफी स्ट्रॉन्ग होता है, जिससे रोएं आसानी से निकल आते हैं। इस तरीके को आजमाने के लिए जिस भी स्वेटर या ऊनी कपड़े पर रोएं निकल आएं हैं, उस पर टेप को चिपका दें और फिर तेजी से इसे हटा दें। इससे रोएं टेप पर चिपककर निकल जाएंगे। लेकिन टेप के उसी पीस को बार-बार यूज ना करें, बल्कि अलग-अलग टेप लेकर कपड़ों पर चिपकाएं।
2- कंघी का इस्तेमाल भी असरदार (Comb)
क्या आप जानते हैं आपके बालों को सुलझाने वाली कंघी भी ऊनी कपड़ों से रोएं हटा सकती है? जी हां, आप कपड़ों से Lint को हटाने के लिए कंघी का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए बस बारीक दांतों वाली कंघी लें और स्वेटर पर जहां-जहां रोएं हैं, वहां कंघी करें। कम से कम तीन से चार बार ऐसा करें, इससे ऊनी कपड़ों से रोएं हट जाएंगे।
3- रेजर भी है बढ़िया तरीका (Razor)
इसके अलावा आप अपने ऊनी कपड़ों से रोएं को हटाने के लिए रेजर का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। कपड़ों के रोएं हटाने का यह असरदार तरीका है। इसे भी इस्तेमाल करना बेहद आसान है। बस जहां-जहां ऊनी कपड़ों पर रोएं हो, वहां रेजर चला दें। इससे रोएं कटकर निकलने लगेंगे और आपका स्वेटर नया जैसा हो जाएगा।
4- सफेद सिरका (White Vinegar)
ऊनी कपड़ों से लिंट रिमूव करने में सफेद सिरका को भी बहुत असरदार माना जाता है। इससे भी आसानी से रोएं निकल आते हैं। इसे इस्तेमाल करने के लिए एक बाल्टी पानी में दो ढक्कन सफेद सिरका डाल दें। फिर इसमें जिन कपड़ों में रोएं पड़े हैं, उन्हें भिगो दें। कुछ समय बाद इन कपड़ों को स्वेटर धोए जाने वाले डिटर्जेंट से धो लें। इस प्रक्रिया से रोएं हट जाते हैं।
5- लिंट रिमूवर का करें यूज
इसके अलावा आज के समय में मार्केट में रोएं को हटाने के लिए कई सारे लिंट रिमूवर मौजूद हैं, जिनका इस्तेमाल आप कर सकते हैं। इससे बहुत आसानी से रोएं हट जाते हैं।