Wedding Dresses for Girls: शादी सीजन में लड़कियों इस बार हैं ये ट्रेंडिंग ड्रेसेस और कलर

Wedding Dresses for Girls 2022: लड़कियों इस बार शादी सीजन का लेटेस्ट ट्रेंड क्या है, आप लोग उसी हिसाब से अपनी ड्रेस सेलेक्ट कर सकती है। आइए फिर आपको बताते हैं लेटेस्ट ड्रेसेस।;

Report :  Vidushi Mishra
facebook icontwitter icon
Update:2022-11-21 09:27 IST
wedding dresses for girls 2022

शादी सीजन बेस्ट लहंगे (फोटो-सोशल मीडिया)

  • whatsapp icon

Wedding Dresses For Girls: शादियों का सीजन शुरू हो गया है। बाजारें गुलजार हो गई है। शॉपिंग मॉल्स में खरीदारों की भीड़ दिखाई देने लगी है और डिलीवरी पर्सन लगभग हर गली-मुहल्ले में टहलते नजर आने लगे है। जीं हां तो बैंड-बाजा-बारात की असली फिलिंग तो अब आएगी, जब शाम 7 बजे से ढोल-नगाड़ों और डीजी की धुन सुनाई देगी। ऐसे में इस शादी सीजन आपके घर में भी किसी की शादी है तो लड़कियों देर न करें शॉपिंग करने में, क्योंकि हम आपको बताने जा रहे हैं कि इस बार शादी सीजन का लेटेस्ट ट्रेंड क्या है, आप लोग उसी हिसाब से अपनी ड्रेस सेलेक्ट कर सकती है। आइए फिर आपको बताते हैं लेटेस्ट ड्रेसेस।

फोटो-सोशल मीडिया
फोटो-सोशल मीडिया

शादी के लिए लड़कियों के कपड़े

यहां हम दुल्हन से लेकर दुल्हन की बहनों, भाभियों सभी के लिए ड्रेसेस का ट्रेंड बता रहे हैं।

1. सबसे पहले तो बेबी पिंक कलर और पिंक यानी गुबाली कलर के सेड्स इन दिनों काफी पसंद किए जा रहे हैं। मार्केट में आपके पिंक कलर के कई सेड्स मिल जाएंगें। तो आप पिंक को अपनी पहली पंसद के तौर पर देख सकते हैं। 

फोटो-सोशल मीडिया

फोटो-सोशल मीडिया


2. लड़कियों के कपड़ों की बात हो तो फ्लोरल ड्रेसेस तो हमेशा से ही सदाबहार रही है। कोई भी ओकेजन हो, शादी हो बारात हो आप फ्लोरल ड्रेसेस में बहुत यूनीक लगेंगी। 

फोटो-सोशल मीडिया

3. वैसे इन दिनों पिंक के अलावा पर्पल कलर की भी काफी खूबसूरती निखर के आ रही है।

फोटो-सोशल मीडिया

तो अगर आप दुल्हन की बहन हैं तो आप पर्लर पर अपना दिल लगा सकती हैं। 

फोटो-सोशल मीडिया

4. दुल्हन के लहंगें का ट्रेंड इस बार हैवी लहंगा विद लाइट दुपट्टा है। 

फोटो-सोशल मीडिया

ऐसे में दुल्हन टमाटरी कलर यानी रोजी रेड कलर को ज्यादा वरीयता दे सकती हैं और इस पर लाइट दुपट्टा कैरी कर सकती है।

फोटो-सोशल मीडिया

5. इन सबके साथ ही फ्रिल भी एक बार फिर से ट्रेंड में है। तो आप फ्रिल ड्रेस के साथ लाइट एथेनिक ज्वैलरी कैरी कर सकती है। जो आपको वैडिंग सीजन में बिल्कुल परफेक्ट लुक देगा। 

फोटो-सोशल मीडिया


 


Tags:    

Similar News