हर बार नहीं खरीदेंगे ऊनी कपड़े, जब रखेंगे उसका इस तरह से देखभाल

Update: 2018-12-06 01:30 GMT

जयपुर :जाड़े के मौसम में ठंडक बढ़ने के साथ ही लोग अपनी-अपनी अलमारियों और बक्सों से ऊनी और गर्म कपड़े निकालने लगते हैं, लेकिन उन्हें निकालने पर एक अजीब से गंध महसूस होती है, जिससे आप अचानक से पहन नहीं पाते हैं। ऐसें में उन कपड़ों को धूप में रखना बेहद जरूरी हो जाता है। अगर आप भी अक्सर ऊनी कपड़ों की देखभाल, गंध की परेशानी का सामना करते हैं साथ ही ऊनी कपड़ों की चमक को भी बरकरार रखना चाहते है, तो इसके लिए कुछ खास टिप्स बता रहे हैं जिससे आप आसानी से ही बिना किसी झंझट के ड्राइक्लीन के ही नया बनाए रख सकते हैं।

जब अचानक से कैमरा देख चीता हुआ बेकाबू, पोज़ बदल करने लगा डांस

ऊनी कपड़ों में से बंद अलमारी की आने वाली गंध को खत्म करने के लिए उन्हें लगभग दो-तीन दिन धूप में रखें।

ऊनी कपड़ों की चमक को बनाए रखने के लिए उन्हें हमेशा माइल्ड सर्फ,बेबी शैंपू या ऊनी कपड़ों को धोने वाले लिक्विड में धोएं।

ऊनी कपड़ों को धोने के लिए कभी भी गर्म पानी का इस्तेमाल न करें।

ऊनी कपड़ों को वॉशिंग मशीन के ड्रायर के जरिए ड्राई करने से बचें।

ऊनी कपड़ों को हमेशा हल्के हाथों से रगड़कर ही साफ करें, भूलकर भी थपकी का इस्तेमाल न करें।

Tags:    

Similar News