Election 2024: ममता ने मारी पलटी,अब INDIA गठबंधन की सरकार में शामिल होने को तैयार,अधीर रंजन ने बोला हमला
Lok Sabha Election 2024: ममता बनर्जी ने बुधवार को चिनसुराह की रैली में कहा था कि यदि 4 जून के बाद केंद्र में इंडिया गठबंधन की सरकार बनी तो उनकी पार्टी सरकार को बाहर से समर्थन देगी।;
Lok Sabha Election 2024: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस की मुखिया ममता बनर्जी ने 24 घंटे के भीतर ही अपने बयान से पलटी मार ली है। अभी एक दिन पहले ही उन्होंने बयान दिया था कि यदि लोकसभा चुनाव के बाद केंद्र में इंडिया गठबंधन की सरकार बनती है तो वे इस सरकार को बाहर से समर्थन देंगी। ममता बनर्जी ने अब अपना सुर बदलते हुए ताजा बयान में कहा है कि उन्होंने इंडिया गठबंधन की नींव डाली थी और ऐसे में यदि गठबंधन की सरकार बनी तो वे इस सरकार में शामिल होंगी।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अधीर रंजन चौधरी ने ममता बनर्जी के रुख पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी ने लोकसभा चुनाव के पहले ही इंडिया गठबंधन छोड़ दिया था और ऐसे में उन पर कोई भरोसा नहीं किया जा सकता। वे ऐसी महिला हैं जो फायदा दिखने पर भाजपा से भी हाथ मिला सकती हैं।
24 घंटे में बयान से पलटीं ममता
टीएमसी मुखिया ममता बनर्जी ने बुधवार को चिनसुराह की रैली में कहा था कि यदि 4 जून के बाद केंद्र में इंडिया गठबंधन की सरकार बनी तो उनकी पार्टी सरकार को बाहर से समर्थन देगी। उन्होंने पश्चिम बंगाल में सीपीएम और कांग्रेस पर भाजपा का साथ देने का आरोप लगाया था। हालांकि एक दिन बाद ही ममता ने पलटी मारते हुए अब इंडिया गठबंधन की सरकार में शामिल होने की बात कही है।
ममता बनर्जी ने गुरुवार को अपने ताजा बयान में कहा कि पूर्व में दिए गए मेरे बयान का गलत मतलब निकाला गया है। मेरे कहने का मतलब यह था कि पश्चिम बंगाल में हमारा कोई गठबंधन नहीं है। इंडिया गठबंधन बनाने में मैंने भी बड़ी भूमिका निभाई थी। इसलिए हम गठबंधन के तौर पर ही अगली सरकार का गठन करेंगे। उन्होंने कहा कि हम राष्ट्रीय स्तर पर इंडिया गठबंधन के साथ हैं और आगे भी बने रहेंगे।
सीपीएम और कांग्रेस पर बोला हमला
ममता बनर्जी ने ईस्ट मिदनापुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए पश्चिम बंगाल में सीपीएम और कांग्रेस पर एक बार फिर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में इन दोनों पार्टियों पर कतई भरोसा नहीं किया जा सकता। यहां पर ये दोनों पार्टियों भाजपा का साथ देने में जुटी हुई हैं। मैं दिल्ली में इंडिया गठबंधन की बात कर रही हूं।
उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में हो रहे लोकसभा चुनाव में राज्य के मतदाताओं को टीएमसी का समर्थन करना चाहिए क्योंकि टीएमसी अकेली ऐसी पार्टी है जो भाजपा को मजबूत चुनौती देने में जुटी हुई है।
अधीर रंजन बोले-ममता पर भरोसा नहीं
पश्चिम बंगाल के सियासत में ममता बनर्जी और कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी का छत्तीस का रिश्ता रहा है। ममता बनर्जी के ताजा बयान पर अधीर रंजन ने एक बार फिर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी पर कभी भरोसा नहीं किया जा सकता। अगर उन्हें अपना फायदा दिखे तो वे भाजपा के साथ भी जा सकती हैं। उन्होंने सवाल किया की ममता गठबंधन को बाहर से समर्थन देकर या इसमें शामिल होकर क्या करेंगी।
कांग्रेस नेता ने कहा कि पश्चिम बंगाल में अब 70 फ़ीसदी सीटों पर मतदान का काम खत्म हो चुका है तो ममता बनर्जी यूटर्न ले रही हैं। उन्होंने कहा कि इससे साबित होता है कि विपक्षी गठबंधन मजबूत स्थिति में है। भाजपा की ओर से दावा किया जा रहा था कि कांग्रेस को 40 सीटें भी नहीं मिलेगी मगर मौजूदा लोकसभा चुनाव में कांग्रेस भारी पड़ती हुई दिख रही है।