Kannauj News: लोकसभा की 37 राउंड की मतगणना के बाद अखिलेश यादव की हुई जीत

Kannauj News: सबसे पहले पोस्टल बैलेट की गिनती शुरू हुई तो सपा के पक्ष में माहौल बनना शुरू हो गया।;

Update:2024-06-05 08:12 IST

Akhilesh Yadav   (photo: social media )

Kannauj News: लोकसभा चुनाव की मतगणना 37 चरण की मतगणना होने के बाद आखिर मंगलवार की देर सायं जिला प्रशासन ने परिणाम की घोषणा कर दी। जिसमें सपा प्रत्याशी अखिलेश यादव को 6 लाख 40 हजार वोट प्राप्त हुए है‚ तो वहीं भाजपा प्रत्याशी सुब्रत पाठक 4 लाख 69 हजार 131 वोट प्राप्त कर दूसरे स्थान पर रहे और बसपा प्रत्याशी इमरान बिन जफर को मात्र 81 हजार 471 वोट पाकर तीसरे स्थान पर रहे। सपा सुप्रीमों अखिलेश यादव ने भाजपा प्रत्याशी सुब्रत पाठक को 1 लाख 70 हजार 076 वोट से हराकर जीत हासिल की है।

बताते चलें कि इस बार कन्नौज का लोकसभा चुनाव सपा और बीजेपी के बीच कांटे की टक्कर का माना जा रहा था‚ लेकिन जैसे ही मतगणना की प्रक्रिया शुरू हुई तो सपा के पक्ष में वोटों की बारिश शुरू हो गई।सबसे पहले पोस्टल बैलेट की गिनती शुरू हुई तो सपा के पक्ष में माहौल बनना शुरू हो गया। पोस्टल बैलेट में सपा को 2085 मत, भाजपा के सुब्रत को 1239 वोट, बीएसपी के इमरान बिन जफर को 168 वोट मिले।इसी प्रकार पोस्टल बैलेट में अन्य 12 प्रत्याशियों में आलोक वर्मा को 8 मत, प्रमोद यादव को 3 मत, शैलेंद्र कुमार को 10 सुनीता को एक, सुभाष चंद्र को 2, इरफान अली को 7, पुरुषोत्तम तिवारी को 2, भानू प्रताप दोहरे को 2, यादवेंद्र किशोर को 1, राज कठेरिया को 1,ललित कुमारी को 5, सिनोद कुमार को 5,नोटा को 13 मत दिये गये। इसी प्रकार पोस्टल बैलेट में निरस्त मतों की संख्या 342 रही। इस प्रकार कुल 3890 मतों का प्रयोग पोस्टल बैलेट से हुआ।

अखिलेश यादव को लोकसभा चुनाव में 640207 वोट

अब लोकसभा चुनाव में उपरोक्त क्रम से ही प्रत्याशियों में अखिलेश को लोकसभा चुनाव में 640207 वोट, बीजेपी के सुब्रत को 470131 वोट, बीएसपी के इमरान को 81471 वोट, आलोक वर्मा को 4484 वोट, प्रमोद यादव को 557 वोट, शैलेंद्र कुमार को 1141 वोट, सुनील को 738 वोट, सुभाष चंद्र को 799 वोट, इरफान अली को 463 वोट,पुरुषोत्तम तिवारी को 541 वोट, भानु प्रताप दोहरे को 1430 वोट, यादवेंद्र किशोर को 1061 वोट, राज कठेरिया को 1463 वोट, ललित कुमारी को 3262 वोट, शिनोद को 1732 वोट मिले।नोटा का भी इस्तेमाल मतदाताओं ने किया। इस पर 4805 वोट डाले गये। इस प्रकार 2024 के लोकसभा चुनाव में कुल 1214285 मतदाताओं ने अपने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। अखिलेश यादव की जीत को लेकर सपा जिलाध्यक्ष कलीम खान ने जनता का आभार प्रकट करते हुए कहा कि मै सबसे पहले कन्नौज की जनता को बहुत–बहुत धन्यवाद और बहुत – बहुत बधाई देना चाहता हॅूं जिसकी वजह से आज मा० राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव लगभग दो लाख वोटो से जीते हैं।

Tags:    

Similar News