Loksabha Elections 2024: राजधानी से सटी बाराबंकी सीट का जातीय समीकरण, जानें क्या है यहां खास
Barabanki Loksabha: कांवड़ियों की तीर्थयात्रा का स्थान महादेवा और महाभारत का कुरुक्षेत्र पारिजात वृक्ष भी यहीं मौजूद है। देवा शरीफ में हर वर्ष बहुत बड़ा मेला लगता है जिसमें देश के कोने कोने से लोग आते हैं।
Loksabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव की लड़ाई अब अवध क्षेत्र में पहुंच गई है। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से सटी हुई बाराबंकी सीट पर जबरदस्त टक्कर देखने को मिल रही है। कांग्रेस से तनुज पुनिया तो भाजपा से राजरानी रावत मैदान में हैं। दोनों पार्टियों ने प्रचार में पूरी ताकत लगा दी है। लोकसभा क्षेत्र में कुल पांच विधानसभा हैं। जिनमें कुर्सी, राम नगर, बाराबंकी, जैदपुर और हैदरगढ़ शामिल हैं। बाराबंकी में पांचवे चरण में बीस मई को मतदान होगा।
क्षेत्र में हैं ये प्रसिद्ध धार्मिक स्थल
बाराबंकी लोकसभा के अंतर्गत हिंदू और मुस्लिम समुदाय के कई धार्मिक स्थल हैं। कई साधुओं और बड़े संतों ने बाराबंकी को अपनी साधना के लिए चुना था। कुछ ने तो इसे अपनी ध्यान भूमि बना डाला। यहां से कई स्वतंत्रता सेनानियों ने अंग्रेजों के खिलाफ लड़ाई में हिस्सा लिया था। यहां देवा शरीफ दरगाह भी यहीं है। इसके साथ कांवड़ियों की तीर्थयात्रा का स्थान महादेवा और महाभारत का कुरुक्षेत्र पारिजात वृक्ष भी यहीं मौजूद है। देवा शरीफ में हर वर्ष बहुत बड़ा मेला लगता है जिसमें देश के कोने कोने से लोग आते हैं।
क्या है पांच विधानसभाओं का जातीय समीकरण
बाराबंकी लोकसभा सीट में कुल पांच विधानसभा हैं। जिसमें कुर्सी, रामनगर, बाराबंकी, जैदपुर और हैदरगढ़ शामिल हैं। आंकड़ों के अनुसार कुर्सी विधानसभा की बात करें तो यहां करीब 71 हजार वर्मा, 68 हजार रावत, 59 हजार मुस्लिम, 51 हजार यादव, 45 हजार गौतम, 40 हजार ब्राह्मण, 10 हजार दलित व 38 हजार अन्य जातियों के मतदाता हैं। रामनगर विधानसभा में लगभग 65 हजार मुस्लिम, 50 हजार ब्राह्मण, 44 हजार रावत, 40 हजार वर्मा, 33 हजार यादव, 26 हजार गौतम, 23 हजार ठाकुर, 15 हजार अन्य दलित, 10 हजार अन्य सवर्ण और 30 हजार अन्य जाति के मतदाता हैं। वहीं बाराबंकी विधानसभा की बात करें तो यहां लगभग 80 हजार यादव, 65 हजार मुस्लिम, 65 हजार कुर्मी, 58 हजार रावत, 45 हजार ब्राह्मण, 40 हजार गौतम, 20 हजार अन्य पिछड़े और 15 हजार अन्य जातियों के वोटर हैं। जैदपुर विधानसभा में करीब 68 हजार मुस्लिम और वर्मा वोटर हैं। इतने ही करीब रावत बिरादरी के मतदाता है। यहां 54 हजार यादव, 40 हजार गौतम, 35 हजार अन्य ओबीसी, 35 हजार ब्राह्मण और 16 हजार दलित वोटर हैं। हैदरगढ़ विधानसभा में लगभग 89 हजार रावत, 61 हजार वर्मा, 45 हजार यादव, 33 हजार गौतम, 35 हजार ब्राह्मण, 20 हजार ठाकुर, 15 हजार दलित और 35 हजार अन्य जातियों के मतदाता हैं।