BSP Candidate List: बसपा ने कुशीनगर से शुभ नारायण और देवरिया से मिस्टर को दिया टिकट, स्वामी प्रसाद मौर्य को झटका

BSP Candidate List: बसपा ने कुशीनगर और देवरिया सीट से प्रत्याशियों के नाम का एलान किया है। बसपा ने देवरिया सीट से संदेश यादव को टिकट दिया है। जबकि कुशीनगर सीट से शुभ नारायण चौहान को मैदान में उतारा है।

Report :  Jugul Kishor
Update: 2024-05-09 05:26 GMT

Mayawati  (photo: social media)

BSP Candidate List: बहुजन समाज पार्टी ने गुरुवार को लोकसभा चुनाव के लिए अपनी 14वीं लिस्ट जारी कर दी है। पार्टी ने कुशीनगर से शुभ नारायण चौहान को मैदान में उतारा है, जबकि देवरिया से भी संदेश यादव उर्फ मिस्टर को टिकट दिया है। इस लिस्ट के सामने आते ही स्वामी प्रसाद मौर्य को बड़ा झटका लगा है, बीते कई दिनों से उनके बीएसपी के साथ जाने और कुशीनगर से उम्मीदवार बनाए जाने की चर्चा थी। 

बीएसपी ने अपनी 14वीं लिस्ट में केवल दो उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है। पार्टी ने कुशीनगर सीट से शुभ नारायण चौहान और देवरिया सीट से संदेश यादव उर्फ मिस्टर को अपना उम्मीदवार बनाया है। हालांकि इंडिया गठबंधन और एनडीए ने इन दोनों ही सीटों पर पहले ही उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है। 


बीजेपी और इंडिया गठबंधन ने किसे बनाया है प्रत्याशी

भारतीय जनता पार्टी ने कुशीनगर सीट से विजय दुबे को अपना प्रत्याशी बनाया है। विजय दुबे ने इस सीट से अपना नामांकन भी कर दिया है। वहीं इंडिया गठबंधन के तहत समाजवादी पार्टी के टिकट पर कुशीनगर से अजय प्रताप सिंह उर्फ पिंटू सैंथवार चुनाव लड़ रहे हैं। जबकि देवरिया सीट से बीजेपी ने शशांक मणि त्रिपाठी को अपना उम्मीदवार बनाया है। वहीं, कांग्रेस के टिकट पर अखिलेश प्रताप सिंह चुनाव लड़ रहे हैं।  इन दोनों ही सीटों पर सातवें और अंतिम चरण में एक जून को वोट डाले जाएंगे।। 

अकेले चुनाव लड़ रही है बसपा 

बता दें कि बहुजन समाज पार्टी लोकसभा चुनाव में अकेल दम पर लड़ रही है। बसपा ने किसी भी पार्टी के साथ गठबंधन नहीं किया है। बता दें कि इससे पहले बहुजन समाज मार्टी ने दो मई को कैसरगंज, डुमरियागंज, गोंडा, संत कबीरनगर, बाराबंकी और आजमगढ़ सीट से प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की थी। इसके साथ ही लखनऊ पूर्वी विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव के लिए भी उम्मीदवार के नाम का एलान किया था।

Tags:    

Similar News