Election 2024: लखनऊ में बोले सीएम योगी - काशी में पीएम मोदी और लखनऊ में राजनाथ सिंह की होगी प्रचंड जीत
Lok Sabha Election 2024 : लोकसभा चुनाव - 2024 को लेकर राजनीतिक दलों के बीच घमासान मचा हुआ है। इसी कड़ी में राजधानी लखनऊ के अवध चौराहे पर आयोजित जनसभा को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संबोधित किया।;
Lok Sabha Election 2024 : लोकसभा चुनाव - 2024 को लेकर राजनीतिक दलों के बीच घमासान मचा हुआ है। इसी कड़ी में राजधानी लखनऊ के अवध चौराहे पर आयोजित जनसभा को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संबोधित किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के नेतृत्व में 'नया भारत' सुरक्षित है। अपने लोगों और संसदीय क्षेत्र के विकास के प्रति कैसी प्रतिबद्धता होनी चाहिए, यह हमने माननीय रक्षा मंत्री के कार्यों से देखा है। वह जो कहेंगे, सो करेंगे। उन्होंने कहा कि काशी में प्रधानमंत्री मोदी और लखनऊ में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की प्रचंड जीत होने जा रही है।
भारतीय जनता पार्टी से लखनऊ लोकसभा सीट से प्रत्याशी एवं केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने लखनऊ के अवध चौराहा पर आयोजित जनसभा में सीएम योगी आदित्यनाथ की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि राजधानी लखनऊ के विकास में कोई कमी नहीं है। उन्होंने कहा कि विकास कार्यों में सीएम योगी का पूरा योगदान है। उन्होंने कहा कि विदेशों में भारत की पहचान बढ़ी है। पहले भारत की बात को प्राथमिकता में नहीं लिया जाता था, लेकिन अब भारत बोलता है तो पूरी दुनिया सुनती है।
पीएम के नेतृत्व में देश का बढ़ रहा गौरव
उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में देश का गौरव बढ़ रहा है। पाकिस्तान के सांसद ने ही कहा है कि भारत विश्व की महाशक्ति बन रहा है तो पाकिस्तान अपनी बर्बादी के लिए जाना जा रहा है। उन्होंने बीजेपी के घोषणापत्र का जिक्र करते हुए कहा कि बीजेपी सबसे विश्वसनीय पार्टी है। हमने अपने घोषणापत्र में जो कुछ भी कहा है, उसे पांच वर्षो में पूरा करने का काम किया है।
उन्होंने कहा कि बीजेपी की कथनी और करनी में कोई अंतर नहीं है। उन्होंने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं से कहना चाहूंगा कि मोदी जी का जो सपना लखनऊ को लेकर था, उसे धरातल पर उतारने का प्रयास करुंगा। इस अवसर पर महापौर सुषमा, पूर्व महापौर संयुक्ता भाटिया, उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, एमएलसी मुकेश शर्मा सहित कई लोग मौजद रहे।