Deep fake Video Viral : गृहमंत्री अमित शाह के बाद सीएम योगी का डीप फेक वीडियो वायरल, नोएडा से आरोपी अरेस्ट
Deep fake Video Viral : लोकसभा चुनाव - 2024 को लेकर राजनीतिक दलों के बीच सियासी घमासान मचा हुआ है। इस बीच केंद्रीय गृहमंत्री के बाद अब उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का एक डीप फेक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
Deep fake Video Viral : लोकसभा चुनाव - 2024 को लेकर राजनीतिक दलों के बीच सियासी घमासान मचा हुआ है। इस बीच केंद्रीय गृहमंत्री के बाद अब उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का एक डीप फेक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। नोएडा पुलिस ने सीएम योगी का फेक वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जनित डीप फेक वीडियो सोशल मीडिया एक्स पर एक व्यक्ति ने अपलोड किया था, जो वायरल हो गया है। इस वीडियो के माध्यम से भ्रामक तथ्य फैलाकर समाज में राष्ट्र विरोधी तत्वों को मजबूत किया जा रहा था।
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
नोएडा की साइबर क्राइम की स्पेशल टास्क फोर्स ने अधिसूचना संकलित करने के बाद आईपीसी की धारा 468, 505 (2) और आईटी अधिनियम की धारा 66 के तहत मामला दर्ज कर लिया था। पुलिस के मुताबिक, सोशल मीडिया एक्स पर श्याम गुप्ता नाम से बनी आईडी से वीडियो अपलोड किया गया था। पुलिस ने आरोपी की पहचान करते हुए नोएडा के बरौला निवासी श्याम गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने कहा कि इस मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
अमित शाह का भी डीप फेक वीडियो वायरल
बता दें कि इससे पहले केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का डीप फेक वीडियो वायरल हुआ था, उस वीडियो में केंद्रीय गृह मंत्री को कथित तौर पर यह कहते हुए सुना गया था कि भारतीय जनता पार्टी देश में आरक्षण के खिलाफ है। इस मामले में दिल्ली पुलिस की इंटेलिजेंस फ्यूजन एंड स्ट्रैटेजिक ऑपरेशंस (IFSO) यूनिट ने सात से आठ राज्यों में 16 से अधिक लोगों को समन जारी किया है।