Election 2024 : बीजेपी के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्य चुनाव अधिकारी से की मुलाकात, सपा-कांग्रेस पर लगाया बड़ा आरोप
इस बीच उत्तर प्रदेश बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी, उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक और केशव प्रसाद मौर्य, कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा से मुलाकात की और एक ज्ञापना सौंपा हैं।;
Lok Sabha Election 2024 : लोकसभा चुनाव समाप्त हो चुका है, अब चार जून को मतगणना का इंतजार है। इस बीच उत्तर प्रदेश बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी, उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक और केशव प्रसाद मौर्य, कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा से मुलाकात की और एक ज्ञापना सौंपा हैं। ज्ञापन में सपा और कांग्रेस पर बड़ा आरोप लगाया।
उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि हमने राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी को ज्ञापन दिया है। चुनाव अधिकारी से अपील की है कि जिस उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी और कांग्रेस, दोनों प्रेस कॉन्फ्रेंस करके अपने लोगों को उकसाने का काम कर रही हैं, इसकी जांच की जाए और शांतिपूर्ण तरीके मतगणना सम्पन्न कराई जाए।
उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि हमने मुख्य चुनाव अधिकारी से शिकायत की है कि सपा और कांग्रेस किस तरह से राज्य में माहौल बिगाड़ने की कोशिश कर रही है। निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतगणना होनी चाहिए... समाजवादी पार्टी के नेता दंगाई की भाषा बोल रहे हैं। हमने आयोग से तत्काल कार्रवाई करने की मांग की है।