Election 2024 : पीएम मोदी 04 मई को कानपुर में करेंगे रोड शो, रूट हुआ तय
Election 2024 : लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर राजनीतिक दलों ने अपने प्रचार अभियान को और तेज कर दिया है। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 4 मई, 2024 को शाम लगभग 4 बजे कानपुर महानगर में रोड शो करेंगे।;
Election 2024 : लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर राजनीतिक दलों ने अपने प्रचार अभियान को और तेज कर दिया है। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 4 मई, 2024 को शाम लगभग 4 बजे कानपुर महानगर में रोड शो करेंगे। पीएम के रोड शो को भव्य बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी के नेता और कार्यकर्ता जुट गए हैं। वहीं, प्रशासन ने भी सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं।
भाजपा के प्रदेश महामंत्री कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र के प्रभारी अनूप गुप्ता व क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल ने क्षेत्रीय पदाधिकारियों को रोड शो के संदर्भ में एक आवश्यक बैठक बुलाई। इस बैठक में प्रस्तावित रूट को तय कर लिया गया है, जो प्रदेश नेतृत्व के माध्यम से प्रधानमंत्री कार्यालय भेजा गया है। क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोड शो से कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र में कानपुर नगर व अकबरपुर लोकसभा सीटों पर सीधा लाभ मिलेगा। रोड शो को लेकर कार्यकर्ताओं व जनता में भारी उत्साह देखा गया है।
रोड शो को लेकर बनाई जा रही योजना
वहीं, पार्टी ने तय किया है कि कानपुर नगर व अकबरपुर लोकसभा की जनता को ज्यादा से ज्यादा मोदी के समीप तक लाया जा सके। इसकी योजना वृहत स्तर पर बनाई जा रही है। सभी जिम्मेदार पदाधिकारियों व जनप्रतिनिधियों को इस व्यवस्था में लगाया जा रहा है। रोड शो के संदर्भ में भाजपा उत्तर प्रदेश के मंत्री बसंत त्यागी कानपुर में रोड शो संपन्न होने तक यहीं पर कैंप करेंगे। उनके साथ क्षेत्रीय प्रभारी सुनील तिवारी कोऑर्डिनेट करेंगे।
सड़कों पर स्वच्छता अभियान
प्रधानमंत्री मोदी के रोड शो को लेकर कानपुर नगर व अकबरपुर लोकसभा सभा में मतदाताओं में उत्साह नजर आ रहा है।वहीं, क्षेत्र के सह मीडिया प्रभारी अनूप अवस्थी ने बताया कि रोड शो से पहले पार्टी के सभी कार्यकर्ता व पदाधिकारी तीन व चार 4 मई को कानपुर की सड़कों पर स्वच्छता अभियान चलाएंगे।
बैठक में ये लोग हुए शामिल
बैठक में मुख्य रूप से विधायक महेश त्रिवेदी, सुरेंद्र मैथानी, नीलिमा कटियार, विधान परिषद सदस्य सलिल बिश्नोई, पूर्व विधायक रघुनंदन भदौरिया, जिला अध्यक्ष दीपू पांडे, शिवराम सिंह क्षेत्रीय कोषाध्यक्ष नरेंद्र तिवारी, लोकसभा प्रभारी रामशरण कटियार, मणिकांत जैन, राकेश सोनकर, क्षेत्रीय महामंत्री पूनम द्विवेदी, अनीता गुप्ता, पवन प्रताप सिंह, आनंद राजपाल, अरुण पाल, जयप्रकाश कुशवाहा, आलोक शुक्ला सहित अन्य पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।