लोकसभा चुनाव से पहले दक्षिण में बीजेपी का दुर्ग मजबूत, केरल के पूर्व CM की बेटी ने थामा 'कमल'

Kerala Politics: बीजेपी का दामन थामने वाली पद्मजा वेणुगोपाल बीते कुछ वक़्त से कांग्रेस से नाराज चल रही थीं। उनकी नाराजगी समय-समय पर खुलकर सामने आ रही थी।

Written By :  aman
Update:2024-03-07 19:41 IST

पद्मजा वेणुगोपाल ने ली बीजेपी की सदस्य्ता (Social Media)

Kerala Politics: लोकसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी (BJP) दक्षिण में अपना किला और मजबूत करने में जुटी है। इसी कड़ी में गुरुवार (07 मार्च) को केरल से बड़ी खुशखबरी आई। दरअसल, भाजपा ने इस राज्य में बड़ी सेंधमारी में सफलता पाई है। केरल कांग्रेस के सीनियर लीडर और केरल के पूर्व मुख्यमंत्री के. करुणाकरण (K.Karunakaran) की बेटी पद्मजा वेणुगोपाल (Padmaja Venugopal) बीजेपी में शामिल हुईं।

बीजेपी के वरिष्ठ नेता प्रकाश जावड़ेकर (Prakash Javadekar) ने आज पद्मजा वेणुगोपाल को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता दिलाई। बता दें, बीजेपी का दामन थामने वाली पद्मजा वेणुगोपाल बीते कुछ वक़्त से कांग्रेस से नाराज चल रही थीं। उनकी नाराजगी समय-समय पर खुलकर सामने आ रही थी। उनके कांग्रेस छोड़ने की अटकलें लगाई जा रही थी।

पद्मजा ने अटकलों पर लगाया विराम

पद्मजा वेणुगोपाल ने आज सभी अटकलों पर विराम लगाते हुए बीजेपी की औपचारिक सदस्यता ग्रहण की। दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय में उन्होंने बीजेपी ज्वाइन किया। पद्मजा के भाजपा में शामिल होने की अटकलों को बुधवार को उस समय बल मिला, जब कांग्रेस की सीनियर लीडर ने उनके पाला बदलने की खबरों को खारिज करने वाली एक फेसबुक पोस्ट हटा दी थी। बीजेपी में जाने के उनके संभावित कदम को लेकर लगातार ख़बरें आ रही थी। इसी पर प्रतिक्रिया देते हुए पद्मजा ने फेसबुक पर स्पष्ट किया था कि, यह महज मजाक था। हालांकि, बाद में उन्होंने वह पोस्ट हटा दी। 

थरूर ने 'दो शून्य' बोल उड़ाया था बीजेपी का मजाक

कांग्रेस के एक अन्य वरिष्ठ नेता शशि थरूर (Shashi Tharoor) ने करीब एक हफ्ते पहले लोकसभा चुनाव में केरल में बीजेपी के डबल डिजिट में सीट हासिल करने की प्रधानमंत्री मोदी की 'महत्वाकांक्षा' का मजाक बनाया था। तब थरूर ने कहा था, 'उन्हें केरल में यह उपलब्धि केवल 'दो शून्य' हासिल करने से ही मिल सकती है।'

मगर, अब पद्मजा वेणुगोपाल (Padmaja Venugopal News) के बीजेपी में शामिल होने से केरल में पार्टी और मजबूत होगी। दरअसल, शशि थरूर का कहना था कि, केरल में बीजेपी के लिए केवल एक ही अंक है, और वह 'शून्य' है।

Tags:    

Similar News